जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर सहित प्रदेश में कितने नए कॉलेज खोले जाने हैं और उनके बजट आवंटन और जमीन उपलब्धता को लेकर सवाल पूछा था. इस दौरान डूंगरपुर में लॉ कालेज संचालित होने का जवाब मंत्री दिया. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मंत्री के जवाब में गलती पकड़ते हुए कहा कि मंत्री ने जो जवाब दिया है, उसमें डूंगरपुर में लॉ कॉलेज संचालित होने बताया. जबकि उसी जवाब के दूसरे में कहा कि लॉ कॉलेज को बीसीआई ने मान्यता नहीं मिली, इसलिए कॉलेज नहीं खुला.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनमें से कौनसा जवाब सही है. इस पर जब मंत्री सवालों से घिरते नजर आए तो स्पीकर जोशी को हस्तक्षेप करना पड़ा. जोशी ने कहा कि इन दोनों जवाबों में से कौन सा जवाब सही है, जवाब को दुरुस्त किया जाए. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में डूंगरपुर में लॉ कॉलेज खोलने की घोषणी की गई थी, लेकिन उसे बीसीआई मान्यता नहीं मिल पाई.
सहभागिता योजना से मिलने वाले सोनू का 2016 कर रहे हैं इंतजार, जुलाई में होगा पूरा...
विधानसभा में आज सहभागिता योजना के तहत बनने वाले मकानों, कब तक उन लोगों को नहीं मिल पाना जिन्होंने अपनी राशि जमा करा दी है, पर सवाल खड़ा हुआ. जिस पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि 630 इकाइयों में से 569 इकाइयों के लिए ही आवेदन आया, उनमें से पूरी राशि केवल 230 लोगों ने जमा करवाई. यही कारण है कि अब तक मकान तैयार नहीं हो पाए हैं, लेकिन यह मकान अब जुलाई 2021 तक इन 230 लोगों को मिल जाएंगे, जिन्होंने अपनी राशि जमा कराई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने कहा कि जब 230 लोगों ने राशि जमा करवा दी है तो फिर उन्हें मकान देरी से मिलने के पीछे दोष किसका है. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि इसमें दोष किसी का नहीं है. दोष इस बात का है कि वह 230 लोग उस योजना के पार्टी बन रहे हैं, जिसमें सब लोगों ने पैसा जमा नहीं करवाया है.
नकली शराब केस में सरकार ने की कार्रवाई...
प्रश्नकाल में नकली शराब से मौतों से जुड़ा प्रश्न भी पूछा गया. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर जिलें में जहरीली शराब से मौतों से जुड़ा सवाल पूछा कि नकली शराब बनाने वालों पर सरकार ने क्या कार्रवाई की. जिस पर जबाव देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इस मामले में 15 आबकारी कार्मिकों और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. साथ ही नकली शराब बनाने में लिप्त 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.