ETV Bharat / city

जयपुर और दौसा जिले के दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत, औसतन 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हुई दर से होगा भुगतान... - Rajasthan Hindi News

जयपुर और दौसा जिले के दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत मिली है. आरसीडीएफ प्रशासक और (Jaipur Dairy news) प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने औसतन 3 रुपये प्रतिलीटर बढ़ी हुई दर से दुग्ध उत्पादकों को भुगतान करने की घोषणा की है. पहले 750 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की दर से भुगतान हो रहा था, जिसे बढ़ाकर 800 रु. प्रति किलोग्राम कर दिया गया है.

Jaipur Dairy news
जयपुर और दौसा में दुग्ध उत्पादकों के भुगतान में बढ़ोत्तरी
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 11:09 PM IST

जयपुर. आरसीडीएफ प्रशासक और प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने दुग्ध उत्पादकों के लिए 800 रु. प्रति किलोग्राम (Jaipur Dairy news) फैट की दर से भुगतान किए जाने की घोषणा की है. पहले 750 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की दर से भुगतान हो रहा था, जिसमें 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट वृद्धि की गई है.

जयपुर दुग्ध संघ की बिन्दायका जोनल मिटिंग में जयपुर और दौसा जिलों के लाखों दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा देते हुए आरसीडीएफ प्रशासक ने 800 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट की दर से भुगतान किए जाने की घोषणा की है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के मुताबिक इस मूल्य वृद्धि से अब दुग्ध उत्पादकों को 750 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट +2 रुपये प्रतिकिग्रा फिक्स + 5 रुपये प्रतिलीटर (मुख्य मंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान) के स्थान पर 800 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट +2 रुपये प्रतिकिग्रा फिक्स + 5 रुपये प्रतिलीटर (मुख्य मंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान) की दर से भुगतान किया जाएगा. 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को लगभग 03 रुपये प्रतिलीटर की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा.

पढे़ं. Saras Milk Price Increased : सरस डेयरी ने दामों में की बढ़ोतरी, 2 रुपए महंगा होगा दूध, नई दरें 22 जून शाम से लागू

इस घोषणा के बाद दुग्ध खरीद मूल्यों में वृद्धि से जयपुर संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को औसतन करीब 55 रुपये प्रतिलीटर की दर से भुगतान प्राप्त होगा. साथ ही इससे उपभोक्ताओं को दुग्ध की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी. साथ ही अधिक से अधिक दूध संघ को उपलब्ध होगा. सुषमा अरोड़ा के मुताबिक जयपुर दुग्ध संघ के बिन्दायका जोन को 5 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध संकलन का लक्ष्य भी दिया गया है. साथ ही दुग्ध उत्पादकों को पशुओं को धन मानते हुए अच्छी नस्ल के पशु खरीद कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की सलाह भी दी गई. कार्यक्रम में जयपुर दुग्ध संघ के अध्यक्ष पूनिया और प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा सहित डेयरी के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

जयपुर. आरसीडीएफ प्रशासक और प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने दुग्ध उत्पादकों के लिए 800 रु. प्रति किलोग्राम (Jaipur Dairy news) फैट की दर से भुगतान किए जाने की घोषणा की है. पहले 750 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की दर से भुगतान हो रहा था, जिसमें 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट वृद्धि की गई है.

जयपुर दुग्ध संघ की बिन्दायका जोनल मिटिंग में जयपुर और दौसा जिलों के लाखों दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा देते हुए आरसीडीएफ प्रशासक ने 800 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट की दर से भुगतान किए जाने की घोषणा की है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के मुताबिक इस मूल्य वृद्धि से अब दुग्ध उत्पादकों को 750 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट +2 रुपये प्रतिकिग्रा फिक्स + 5 रुपये प्रतिलीटर (मुख्य मंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान) के स्थान पर 800 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट +2 रुपये प्रतिकिग्रा फिक्स + 5 रुपये प्रतिलीटर (मुख्य मंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान) की दर से भुगतान किया जाएगा. 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को लगभग 03 रुपये प्रतिलीटर की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा.

पढे़ं. Saras Milk Price Increased : सरस डेयरी ने दामों में की बढ़ोतरी, 2 रुपए महंगा होगा दूध, नई दरें 22 जून शाम से लागू

इस घोषणा के बाद दुग्ध खरीद मूल्यों में वृद्धि से जयपुर संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को औसतन करीब 55 रुपये प्रतिलीटर की दर से भुगतान प्राप्त होगा. साथ ही इससे उपभोक्ताओं को दुग्ध की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी. साथ ही अधिक से अधिक दूध संघ को उपलब्ध होगा. सुषमा अरोड़ा के मुताबिक जयपुर दुग्ध संघ के बिन्दायका जोन को 5 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध संकलन का लक्ष्य भी दिया गया है. साथ ही दुग्ध उत्पादकों को पशुओं को धन मानते हुए अच्छी नस्ल के पशु खरीद कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की सलाह भी दी गई. कार्यक्रम में जयपुर दुग्ध संघ के अध्यक्ष पूनिया और प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा सहित डेयरी के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.