जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में हर 4 से 5 घंटे में मौसम भी अपना रुख बार-बार बदल रहा है, लेकिन बीते 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की औसतन बढ़ोतरी भी देखने को मिली है.
बता दें कि जहां राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं एक बार फिर प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और तापमान बढ़कर 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया. बता दें कि शुक्रवार को बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 44.09 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर जिले के तापमान में 2.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन राजधानी जयपुर के तापमान में 1.08 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान 38.04 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान में बढ़ोतरी की बात की जाए तो शुक्रवार को जैसलमेर जिले के तापमान में 3.04 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और जैसलमेर का तापमान बढ़कर 44. 07 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें- INTERVIEW: सरकार की वोट बैंक की राजनीति ने फैलाया रामगंज में कोरोना: सतीश पूनिया
वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान में गिरावट की बात की जाए तो सर्वाधिक गिरावट पिलानी में 2 डिग्री की दर्ज की गई है. वहीं, रात के तापमान में भी ज्यादातर शहरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री के पास भी पहुंच गया. बता दें कि गुरुवार की रात में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 29 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि कोटा में रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर और अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश के ऊपर हवाओं के परिसंचरण से चक्रवर्ती घेराव बना है. इससे आने वाले 4 से 5 दिन बारिश और तेज अंधड़ का सिलसिला भी जारी रहेगा.
वही मौसम विभाग ने प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, धौलपुर, जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है.