जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में हुई मावठ के चलते भी रात के तापमान में उछाल देखने को मिला है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है.
मंगलवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही शीतलहर के चलते उत्तरी भारत के अंतर्गत तेज सर्दी का दौर बना हुआ है.
बता दें कि तापमान में तो बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन शीतलहर के चलते आमजन को सर्दी का एहसास और तेज होने लग गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के अंतर्गत तेज शीतलहर चलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के अंतराल में अजमेर, जयपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई है. राधेश्याम ने बताया कि सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश सीकर जिले के माधवपुर में 50 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
पढ़ें- उद्योग स्थापित करने के लिए प्रक्रियाओं को बनाएं सरल: मुख्य सचिव
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आगामी 24 घंटे तक एक दर्जन जिलों में शीत लहर और ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है. शर्मा ने कहा कि आगामी 24 घंटे के अंतर्गत भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है.