जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क (World Trade Park Jaipur) में एक कपड़ा शोरूम में 52 वर्षीय महिला के साथ अभद्रता करने और कपड़े खुलवा कर गलत तरीके से छूने का सनसनीखेज मामला (Mental and physical abuse with woman) सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा को शिकायत की और लांबा के निर्देश पर जवाहर सर्किल थाने में आईपीसी की धारा 342, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
ट्रायल रूम से बाहर निकलते ही शुरू हुआ घटनाक्रम : पीड़ित महिला ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह 20 दिसंबर को वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में स्थित मार्क एंड स्पेंसर में शॉपिंग करने गई थी. जहां पर कुछ कपड़े पसंद आने पर उसने उन कपड़ों को ट्रायल रूम में ले जाकर पहनकर ट्राई किया. पीड़ित महिला ने ट्रायल रूम के बाहर खड़े शोरूम के एक कर्मचारी से कुछ कपड़े मंगवाए और उनमें से कुछ कपड़े ट्राई कर पसंद किए. पीड़ित महिला जैसे ही अपने पसंद के कपड़े ट्रायल रूम से बाहर लेकर निकली और बिलिंग काउंटर पर जाकर बिल करवाने लगी तभी ट्रायल रूम के बाहर खड़े कर्मचारी ने कपड़े का एक पीस कम होने की बात कहते हुए महिला पर कपड़ा चुराने का आरोप (Alleged theft in cloth showroom) लगा दिया.
नहीं मिला कोई कपड़ा : कपड़ा चुराने का आरोप लगने पर महिला ने उसके पास मौजूद एक छोटा बैग बिलिंग काउंटर पर खड़े व्यक्ति को दे दिया और उसे चेक करने के लिए कहा. जब महिला के बैग में से कोई कपड़ा बरामद नहीं हुआ तो बिलिंग काउंटर पर खड़े युवक ने शोरूम के बाहर से एक महिला गार्ड को बुलाया और पीड़ित महिला को ट्रायल रूम में ले जाकर उसके कपड़े खुलवा चेक करने के लिए कहा.
मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप : महिला गार्ड ने पीड़ित महिला को ट्रायल रूम में ले जाकर उसके कपड़े खुलवाए और उसके अंडर गारमेंट्स में हाथ डालकर शरीर को गलत तरीके से छूकर चेक किया. जब महिला गार्ड को भी पीड़ित महिला के पास से कोई कपड़ा बरामद नहीं हुआ तो कपड़ा शोरूम के कर्मचारियों ने पीड़ित महिला को वहां से जाने के लिए कहा. जिसके चलते पीड़ित महिला का मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों से शिकायत की और मार्क एंड स्पेंसर के मालिक, मैनेजर, दोनों स्टॉफ बॉय और लेडी गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.