जयपुर. कांग्रेस रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम से बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरेगी. मुद्दा होगा महंगाई, जिस पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई है. पूरा शहर कांग्रेस के झंडों और राहुल गांधी के पोस्टर बैनर से अटा पड़ा है. वहीं विद्याधर नगर स्टेडियम में सिलेंडर और पेट्रोल पंप के कट आउट के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा जाएगा.
'वाह रे मोदी... पेट्रोल महंगा, डीजल महंगा, महंगा हुआ मकान, दाल महंगी, दवा महंगी, केवल सस्ती हुई जान... रसोई पर महंगाई की मार, शर्म करो मोदी सरकार...' कुछ इसी तरह के स्लोगन के साथ रविवार को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) के दौरान पेट्रोल पंप और सिलेंडर के कटआउट जगह-जगह नजर आएंगे. जयपुर में होने वाली कांग्रेस इस महारैली के जरिए केंद्र सरकार को ना सिर्फ पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के दाम पर घेरने की कोशिश करेगी बल्कि इनके दाम कम करने की अपील भी की जाएगी. कांग्रेस का दावा है कि महंगाई हटाओ रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
इसके साथ ही विद्याधर नगर स्टेडियम में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग भी कराई गई. वहीं नगर निगम प्रशासन की ओर से विद्याधर नगर क्षेत्र को साफ-सफाई की दृष्टि से चमकाया गया है.