जयपुर. बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े तस्करों पर चर्चा की गई और साथ ही एक-दूसरे राज्यों के बीच कॉर्डिनेशन किस तरह से बिठाया जाए, इस पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही जिन रास्तों के जरिए तस्करी की जाती है उनके बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई.
दरअसल, मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने के लिए पश्चिमी भारत के विभिन्न राज्य महाराष्ट्र, गोवा, दमन दीव, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पुलिस के आला अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की. इसके साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अंतरराज्यीय समन्वय को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया, जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए.
पढ़ें: बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
वहीं, इस बैठक को लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस बैठक में पश्चिमी राज्यों के पुलिस के आला अधिकारियों ने की शिरकत की. जहां सूचनाओं के आदान-प्रदान पर चर्चा हुई, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी और नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके.