जयपुर . प्रदेशभर में नबी की यौमे-पैदाइश का त्योहार ईद मिलादुन्नबी प्रदेश भर में 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन राजधानी में कानून व्यवस्था व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने बैठक आयोजित की गई. जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे.
बता दें कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार काफी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाता है. इसको लेकर प्रदेश भर में जुलूस ए मोहम्मदी भी अलग-अलग रस्मों-रिवाजों के साथ निकाला जाता है. इस त्योहार को देखते हुए बैठक में पुलिस ने जुलूस के दौरान पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. पुलिस के अधिकारियों ने बैठक में मौजूद तमाम लोगों से अनुरोध किया है कि जुलूस में किसी तरह से कोई भी हथियार लेकर ना पहुंचे.
यह भी पढे़ं. महाराष्ट्र विधायकों के सवाल पर पायलट का जवाब, कहा- हमसे नहीं पहले शिवसेना से पूछो कि वो क्यों होटल में रुके हैं
साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई भी इस दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी तुरंत सूचना दी जाए. जिससे तुरंत माहौल को बिगड़ने से बचाया जा सके. जिसपर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि किसी तरह से कोई भी अव्यवस्था नहीं होगी. साथ ही माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.