जयपुर. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी तो वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दौरान प्रदेश में 10 हजार कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे. इस दौरान वे पार्टी की रीति-नीति की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सोमवार को हुई पार्टी के विभाग प्रकल्प और समितियों की बैठक में यह तय किया गया.
प्रकल्प विभागों के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद मेनन ने ली बैठक...
बैठक को पार्टी के प्रकल्प विभागों के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद मेनन ने संबोधित किया. इस दौरान राजस्थान में संचालित सभी प्रकार और विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई तो वहीं आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और उसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.
भाजपा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी और इस दौरान वृक्षारोपण, स्वच्छता, ब्लड डोनेशन सहित विभिन्न सेवा से जुड़े काम किए जाएंगे. वहीं 25 सितंबर को उपाध्याय की जयंती पर 25 से 27 सितंबर के बीच राजस्थान के 10 हजार भाजपा कार्यकर्ता गांव में रात्रि विश्राम और प्रवास करेंगे. इस दौरान यह कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा की रीति-नीति से जुड़ी जानकारी साझा करने के साथ ही आर्टिकल 370 हटाए जाने के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर भी आम जनता के बीच जन जागरण करेंगे.
पढ़ें: जयपुरः गणेश शोभा यात्रा को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
भाजपा भवन निर्माण समिति की हुई समीक्षा...
बैठक में भाजपा के कार्यालय भवन निर्माण समिति के काम काज की समीक्षा हुई और अब तक की प्रगति भी जानी गई. इस दौरान सामने आया कि राजस्थान में महज 5 जिला संगठन इकाइयों में ही पार्टी के दफ्तर निर्माण का काम शुरू हो पाया है. जबकि बचे हुए जिलों में किसी ना किसी कारण के चलते यह काम अटका हुआ है.
बैठक की शुरुआत में शहीद को दी श्रद्धांजलि...
भाजपा मुख्यालय में हुई राज्य स्तरीय बैठक की शुरुआत में हाल ही में अजमेर के सपूत हेमाराम चौधरी की शहादत को भी नमन किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.