ETV Bharat / city

अन्य सेवाओं से IAS चयन को लेकर UPSC में बैठक आज, 2 पदों पर चयन के लिए 10 नामों पर होगा विचार - meeting regarding ias selection in delhi

अन्य सेवाओं से आईएएस चयन (Meeting in UPSC regarding IAS selection) को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी. राजस्थन कार्मिक विभाग ने 2 पदों पर चयन के लिए 10 नामों की सूची भेज दी है. इन नामों पर आज विचार किया जाएगा.

meeting regarding ias selection in delhi
UPSC दिल्ली में बैठक
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 12:07 PM IST

जयपुर. अन्य सेवाओं से आईएएस चयन (Meeting in UPSC regarding IAS selection) को लेकर आज UPSC दिल्ली में बैठक होगी. 2 पदों पर चयन के लिए 10 नामों पर विचार किया जाएगा. बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, DOP प्रमुख सचिव हेमंत गेरा शामिल होंगे. ये दोनों अधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दरअसल, अन्य सेवाओं से आईएएस चयन के लिए कार्मिक विभाग ने तैयारियां पूरी कर 10 नाम पहले ही UPSC को भेज दिए थे. जिन 10 नामों का कार्मिक विभाग ने चयन किया है उनमें अकुल भार्गव, अनिल अंबेश, भूपेश कुमार, बिजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, केशर सिंह, डॉ. महेंद्र खडगावत, ओपी बैरवा, राशिद खान और शिप्रा विक्रम शामिल हैं. सोमवार को होने वाली बैठक के बाद इनमें से दो नामों का चयन होगा.

पढ़ें- Village Development Officer Recruitment 2021: राजस्थान में दो दिन बेरोजगारों का महाकुंभ, 3896 पदों के लिए 14.92 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बता दें कि अन्य सेवा से आईएएस चयन को लेकर पहले भी विरोध होता रहा है. आरएएस एसोसिएशन ने इसको लेकर पहले भी सरकार के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अन्य सेवाओं से हमेशा आईएएस बनाए जाने का कोई अधिकार नहीं है.

नियमों में सरकार को यह अधिकार दिया गया है कि विशेष परिस्थिति में योग्यता के आधार पर किसी अन्य सेवा के अधिकारी को भी आईएएस बना सकती है. लेकिन, आरएएस अधिकारियों की उपलब्धता के बावजूद अन्य सेवा के अधिकारियों को आईएएस बना दिया जाता है. हालांकि, इस बार आरएएस एसोसिएशन ने इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

जयपुर. अन्य सेवाओं से आईएएस चयन (Meeting in UPSC regarding IAS selection) को लेकर आज UPSC दिल्ली में बैठक होगी. 2 पदों पर चयन के लिए 10 नामों पर विचार किया जाएगा. बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, DOP प्रमुख सचिव हेमंत गेरा शामिल होंगे. ये दोनों अधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दरअसल, अन्य सेवाओं से आईएएस चयन के लिए कार्मिक विभाग ने तैयारियां पूरी कर 10 नाम पहले ही UPSC को भेज दिए थे. जिन 10 नामों का कार्मिक विभाग ने चयन किया है उनमें अकुल भार्गव, अनिल अंबेश, भूपेश कुमार, बिजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, केशर सिंह, डॉ. महेंद्र खडगावत, ओपी बैरवा, राशिद खान और शिप्रा विक्रम शामिल हैं. सोमवार को होने वाली बैठक के बाद इनमें से दो नामों का चयन होगा.

पढ़ें- Village Development Officer Recruitment 2021: राजस्थान में दो दिन बेरोजगारों का महाकुंभ, 3896 पदों के लिए 14.92 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बता दें कि अन्य सेवा से आईएएस चयन को लेकर पहले भी विरोध होता रहा है. आरएएस एसोसिएशन ने इसको लेकर पहले भी सरकार के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अन्य सेवाओं से हमेशा आईएएस बनाए जाने का कोई अधिकार नहीं है.

नियमों में सरकार को यह अधिकार दिया गया है कि विशेष परिस्थिति में योग्यता के आधार पर किसी अन्य सेवा के अधिकारी को भी आईएएस बना सकती है. लेकिन, आरएएस अधिकारियों की उपलब्धता के बावजूद अन्य सेवा के अधिकारियों को आईएएस बना दिया जाता है. हालांकि, इस बार आरएएस एसोसिएशन ने इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.