जयपुर. एनएचएम की ओर से जारी की गई रैंकिंग में प्रदेश की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को पहला स्थान मिला था. ऐसे में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है. ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि इस दवा योजना को और बेहतर बनाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों तक अधिक से अधिक इसका फायदा पहुंच सकें.
मंत्री ने बताया कि हाल ही में गंभीर बीमारियों से जुड़ी दवाइयों को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है. जिससे प्रदेश के गरीब तबके को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि वर्तमान में 608 निशुल्क दवाइयों का वितरण प्रदेश के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं अब इसमें 104 नई दवाओं को भी शामिल किया गया है. जिसके बाद इसकी संख्या 712 पहुंच गई है.
पढ़ेंः जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21
बता दें कि अगस्त माह में भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना देशभर में पहले स्थान पर रही थी. चिकित्सा क्षेत्र में इस सफलता के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.