जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस सरकार की ओर से राजस्थान को निरोगी राजस्थान बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर लगातार आमजन में अवेयरनेस भी लाई जा रही है. निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान निरोगी रहे, इसको लेकर इस क्षेत्र में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इसकी हम तेजी से मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. रघु शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा मीटिंग बुलाई गई है, अब प्रदेश के हर अस्पताल में जाकर वहां की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
साथ ही चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हम हालात पर पूर्ण नियंत्रण करेंगे और हमारी निशुल्क दवा योजना लगातार नंबर वन आ रही है और उसकी भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान को निरोगी राजस्थान बनाने को लेकर संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा इस चीज को लेकर कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया है. उन्होंने कहा कि हर आदमी को निरोगी राजस्थान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 40,000 गांवों में चिकित्सा मित्र बनाए जाएंगे. जिससे हमारे भाई और बहनों को तैनात किया जाएगा और राजस्थान में डोर-टू-डोर कैंपेन कर मौसमी बीमारी और अन्य बीमारियों के लिए भी कैंपेन चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक
साथ ही रघु शर्मा ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसमें अब रासुका को भी जोड़ा जाएगा. जिससे सभी मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी और राजस्थान सरकार लगातार मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त कदम भी उठा रही है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आमजन के जीवन के साथ मिलावटखोरों द्वारा किए जाने वाले इस खिलवाड़ को लेकर अब अधिक सख्ती बरती जाएगी.