ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा - ETV Bharat news

जयपुर में चिकित्सा विभाग सोमवार को 25 हजार 150 जांच प्रतिदिन कर पाने में सक्षम हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सबसे पहले 10 हजार जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया. कुछ ही दिनों में इसे हासिल कर दोबारा 25 हजार जांच प्रतिदिन करने के निर्देश दिए गए. ये कहना है चिकित्सा मंत्री का...

जयपुर चिकित्सा विभाग, Jaipur Medical Department
राजस्थान चिकित्सा विभाग का दावा
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश में अब हर दिन 25 हजार कोविड-19 की जांच हो रही है. जल्द ही प्रदेश के हर जिले में जांच सुविधा विकसित करने का लक्ष्य भी चिकित्सा विभाग पूरा कर लेगा.

राजस्थान चिकित्सा विभाग का दावा

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि जब प्रदेश में पहला पाॅजिटिव केस आया था तब जांच की सुविधा नहीं थी. सैंपल को भी पुणे की लैब में भेजना पड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सबसे पहले 10 हजार जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया. जिसके बाद कुछ ही दिनों में इसे हासिल कर दोबारा 25 हजार जांच प्रतिदिन करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

सोमवार को विभाग 25 हजार 150 जांच प्रतिदिन कर पाने में सक्षम हो गया है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि प्रदेश के हर जिले में कोविड-19 जांच की सुविधा शुरू हो सके ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके. साथ ही समय रहते इस बीमारी पर काबू पाया जा सके.

रिकवरी रेट भी बढ़ा...

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भले ही प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 696 तक जा पहुंची है. लेकिन पाॅजिटिव से नेगेटिव होने की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ा है. इनमें से 7 हजार 814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 73 फीसद से ज्यादा है, जो कि अन्य राज्यों से बेहतर है. उन्होंने बताया कि राज्य में प्रवासी और अन्य सभी एक्टिव केस को मिलाकर संख्या केवल 2 हजार 641 है. राज्य में अब तक जो मौत के मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादा लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित थे.

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश में अब हर दिन 25 हजार कोविड-19 की जांच हो रही है. जल्द ही प्रदेश के हर जिले में जांच सुविधा विकसित करने का लक्ष्य भी चिकित्सा विभाग पूरा कर लेगा.

राजस्थान चिकित्सा विभाग का दावा

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि जब प्रदेश में पहला पाॅजिटिव केस आया था तब जांच की सुविधा नहीं थी. सैंपल को भी पुणे की लैब में भेजना पड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सबसे पहले 10 हजार जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया. जिसके बाद कुछ ही दिनों में इसे हासिल कर दोबारा 25 हजार जांच प्रतिदिन करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

सोमवार को विभाग 25 हजार 150 जांच प्रतिदिन कर पाने में सक्षम हो गया है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि प्रदेश के हर जिले में कोविड-19 जांच की सुविधा शुरू हो सके ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके. साथ ही समय रहते इस बीमारी पर काबू पाया जा सके.

रिकवरी रेट भी बढ़ा...

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भले ही प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 696 तक जा पहुंची है. लेकिन पाॅजिटिव से नेगेटिव होने की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ा है. इनमें से 7 हजार 814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 73 फीसद से ज्यादा है, जो कि अन्य राज्यों से बेहतर है. उन्होंने बताया कि राज्य में प्रवासी और अन्य सभी एक्टिव केस को मिलाकर संख्या केवल 2 हजार 641 है. राज्य में अब तक जो मौत के मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादा लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित थे.

Last Updated : Jun 8, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.