जयपुर. राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार झालाना आरटीओ कार्यालय में जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा की ओर से मीडिया सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित की गई.
इस दौरान इस वर्कशॉप में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के संवाददाता मौजूद रहे. इस दौरान जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने कहा कि, आज 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को हमने यहां पर बुलाया है और बुलाने का मुख्य उद्देश है कि इस समय परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम आमजन में मीडिया के माध्यम से अवेयरनेस लाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते आज सभी मीडिया कर्मियों को यहां पर बुलाया गया है.
यह भी पढे़ं- एशिया का दूसरा कुंभ : सम्माक्का सरलाम्मा जतरा में जुटे 40 लाख श्रद्धालु
जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने कहा कि, हमारा मकसद है कि हम सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमजन को जागरूक कर सके. जिससे प्रदेश भर में रोड एक्सीडेंट को कम कर सके. वर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में रोड एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीड, और मोबाइल पर बात करना है. इसके साथ ही हेलमेट नहीं लगाना भी एक्सीडेंट का एक बहुत बड़ा कारण है.
बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 4 फरवरी को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना ने किया था. जिसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कई कार्य भी किया जा रहा है.