ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की अपील, 'मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना हमसे चार गुना आगे चल रहा है' - rajsathan news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से अपील करते हुए कहा है कि मीडिया घर-घर ये संदेश देने में सक्षम है कि लॉकडाउन, सेमी लॉकडाउन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकेंड कर्फ्यू आदि का क्या महत्व है. मीडिया लोगों को इस बात को लेकर जागरूक करे कि सरकार जो भी निर्णय ले रही है वह उनके स्वास्थ्य के लिए ले रही है. इस बारे में सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिये ये अपील की है.

cm ashok  gehlot appeal from media
सीएम गहलोत की मीडिया से अपील
author img

By

Published : May 5, 2021, 1:07 PM IST

जयपुर. सोशल मीडिया के जरिये सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में मीडिया लोगों को जागरूक करे और सरकार के नियमों के महत्व को समझाने का काम करे. इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की दिशा में सरकार का हर संभव प्रयास तभी सफल हो सकता है, जब हम सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए घर में रहेंगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे.

cm gehlot tweet
सीएम गहलोत का ट्वीट...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया के मित्र कृपया ध्यान दें ! आप अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य दूसरी व्यवस्थाओं के बारे में दिन-रात खबरें दे रहे हैं. उसका लाभ तभी देशवासियों को मिलेगा, जब मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना अभी हमसे चार गुना आगे चल रहा है. विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि सरकारें चाहे कितना भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर ले, ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा ले, जब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी, तब तक इसको रोकना बेहद मुश्किल होगा.

पढ़ें : फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

मीडिया सक्षम है, घर-घर संदेश देने में कि लॉकडाउन, सेमी लॉकडाउन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकेंड कर्फ्यू आदि का क्या महत्व है. किस प्रकार इनको सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आए और अत्यावश्यक परिस्थिति के अलावा घर से ना निकलें. इसी से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी और हम इस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सभी अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत भी चल रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार इसको लेकर लगातार केंद्र सरकार से मांग रही है, लेकिन सरकार बार-बार इस बात की ओर संदेश देने की कोशिश कर रही है कि सरकार चाहे कितनी भी दवाइयों की, ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ले, लेकिन जब तक लोग घरों में नहीं रुकेंगे, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगे, तब तक कोरोना की चेन को तोड़ना संभव नहीं है.

जयपुर. सोशल मीडिया के जरिये सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में मीडिया लोगों को जागरूक करे और सरकार के नियमों के महत्व को समझाने का काम करे. इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की दिशा में सरकार का हर संभव प्रयास तभी सफल हो सकता है, जब हम सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए घर में रहेंगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे.

cm gehlot tweet
सीएम गहलोत का ट्वीट...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया के मित्र कृपया ध्यान दें ! आप अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य दूसरी व्यवस्थाओं के बारे में दिन-रात खबरें दे रहे हैं. उसका लाभ तभी देशवासियों को मिलेगा, जब मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना अभी हमसे चार गुना आगे चल रहा है. विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि सरकारें चाहे कितना भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर ले, ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा ले, जब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी, तब तक इसको रोकना बेहद मुश्किल होगा.

पढ़ें : फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

मीडिया सक्षम है, घर-घर संदेश देने में कि लॉकडाउन, सेमी लॉकडाउन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकेंड कर्फ्यू आदि का क्या महत्व है. किस प्रकार इनको सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आए और अत्यावश्यक परिस्थिति के अलावा घर से ना निकलें. इसी से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी और हम इस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सभी अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत भी चल रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार इसको लेकर लगातार केंद्र सरकार से मांग रही है, लेकिन सरकार बार-बार इस बात की ओर संदेश देने की कोशिश कर रही है कि सरकार चाहे कितनी भी दवाइयों की, ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ले, लेकिन जब तक लोग घरों में नहीं रुकेंगे, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगे, तब तक कोरोना की चेन को तोड़ना संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.