जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर एमबीसी आरक्षण की आग लग सकती है. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला और गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारी इसके लिए गुर्जर बहुल इलाकों में लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न जिलों के कलेक्टर संबंधित जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के लिए निगरानी पत्र भेज रहे हैं. इन्हीं निगरानी पत्र पर कटाक्ष करते हुए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा है कि अब निगरानी पत्र नहीं, बल्कि नियुक्ति पत्र जारी करें सरकार.
-
सरकार से निवेदन है कि इस #निगरानी_पत्र की जगह अगर समय रहते MBC के #नियुक्ति_पत्र देने का कष्ठ किया होता तो इस #निगरानी_पत्र की जरूत ही नही पड़ती।
— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) September 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसे पत्रों से MBC समाज का मनोबल और भी मज़बूत होता है ~ हौसलाफ़ज़ाहि के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
जय जय बगड़ावत। pic.twitter.com/ANQScSCWeU
">सरकार से निवेदन है कि इस #निगरानी_पत्र की जगह अगर समय रहते MBC के #नियुक्ति_पत्र देने का कष्ठ किया होता तो इस #निगरानी_पत्र की जरूत ही नही पड़ती।
— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) September 30, 2020
ऐसे पत्रों से MBC समाज का मनोबल और भी मज़बूत होता है ~ हौसलाफ़ज़ाहि के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
जय जय बगड़ावत। pic.twitter.com/ANQScSCWeUसरकार से निवेदन है कि इस #निगरानी_पत्र की जगह अगर समय रहते MBC के #नियुक्ति_पत्र देने का कष्ठ किया होता तो इस #निगरानी_पत्र की जरूत ही नही पड़ती।
— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) September 30, 2020
ऐसे पत्रों से MBC समाज का मनोबल और भी मज़बूत होता है ~ हौसलाफ़ज़ाहि के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
जय जय बगड़ावत। pic.twitter.com/ANQScSCWeU
पढ़ें- कोरोना का दंश झेल चुके राजेंद्र राठौड़ ने शुरू की 'राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप'
विजय सिंह बैंसला ने ट्वीट कर सरकार से निवेदन किया कि इस निगरानी पत्र की जगह अगर समय रहते एमबीसी के नियुक्ति पत्र देने का कष्ट किया होता तो आज निगरानी पत्र भेजे जाने की जरूरत नहीं पड़ती. बैंसला ने ये भी लिखा कि ऐसे पत्रों से एमबीसी समाज का मनोबल और भी मजबूत होता है. हौसला अफजाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार. विजय बैंसला ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि सरकार एमबीसी की REET, नर्सिंग 2013, प्रक्रियाधीन भर्तियां और बैकलॉग भर्तियों में नियुक्ति पत्र दे. जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेंगे समाज संघर्षरत और आंदोलित रहेगा.
-
सरकार से निवेदन है कि MBC की REET , नर्सिंग2013, प्रक्रियाधीन भर्तियां एवं बैकलॉग भर्तियों में #नियुक्ति_पत्र दे
— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) September 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब तक MBC के अभ्यर्थियों को #नियुक्ति_पत्र नहीं मिलेंगे- समाज #संघर्षरत एवं #आंदोलित रहेगा- सरकार से निवेदन है कि इस तथ्य से विधित रहें~ इस पर कोई चर्चा संभव नही अब
">सरकार से निवेदन है कि MBC की REET , नर्सिंग2013, प्रक्रियाधीन भर्तियां एवं बैकलॉग भर्तियों में #नियुक्ति_पत्र दे
— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) September 30, 2020
जब तक MBC के अभ्यर्थियों को #नियुक्ति_पत्र नहीं मिलेंगे- समाज #संघर्षरत एवं #आंदोलित रहेगा- सरकार से निवेदन है कि इस तथ्य से विधित रहें~ इस पर कोई चर्चा संभव नही अबसरकार से निवेदन है कि MBC की REET , नर्सिंग2013, प्रक्रियाधीन भर्तियां एवं बैकलॉग भर्तियों में #नियुक्ति_पत्र दे
— Vijay Bainsla | विजय बैंसला (@VijaySBainsla) September 30, 2020
जब तक MBC के अभ्यर्थियों को #नियुक्ति_पत्र नहीं मिलेंगे- समाज #संघर्षरत एवं #आंदोलित रहेगा- सरकार से निवेदन है कि इस तथ्य से विधित रहें~ इस पर कोई चर्चा संभव नही अब
क्या है निगरानी पत्र में
कलेक्टर द्वारा अपने सभी उपखंड अधिकारियों को गुर्जर समाज द्वारा संभावित आंदोलन के दौरान किस तरह के धरने प्रदर्शन किया. बैठकों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैठकों में किस प्रकार के फैसले लिए जा रहे हैं, इस पर भी नजर रखने के निर्देश हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुर्जर समाज के सक्रिय नेताओं का पूरा लेखा-जोखा और विवरण भी मांगा गया है. साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पर तुरंत कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक तक जानकारी पहुंचाने के भी निर्देश है.