ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की पुत्री की स्मृति में सामूहिक विवाह का आयोजन - Bikaner News

कोरोना काल में पूरी तरह से विवाह गतिविधियों के बंद होने के बाद अब फिर से विवाह का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को बीकानेर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.

Corona epidemic,  Mass wedding organized in Bikaner
सामूहिक विवाह का आयोजन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:36 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना का असर खत्म होने के साथ ही अब धीरे-धीरे गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी है. इसी कड़ी में अब सामूहिक विवाह आयोजन भी शुरू हो गए हैं. गुरुवार को बीकानेर में पहला सामूहिक विवाह का आयोजन कोरोना महामारी के बाद आयोजित किया गया.

सामूहिक विवाह का आयोजन

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल की पुत्री भावना मेघवाल की स्मृति में पिछले 15 सालों से प्रत्येक साल भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. साथ ही प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. गुरुवार को हुए सामूहिक विवाह के आयोजन में मेघवाल समाज के 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

पढ़ें- बेटी की शादी के लिए पैसे मांगने आए मजदूर ने फैक्ट्री में लगा ली फांसी

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है और 2020 में कोरोना के काल में भारत के लोगों ने इसे साबित किया है. उन्होंने कहा कि समाज की बच्चियों को आगे लाने और प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक स्तर पर उनके द्वारा हासिल किए गए मुकाम के चलते उन्हें सम्मानित किया जाता है. साथ ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

इस बार से विवाह के बाद यदि किसी महिला ने शैक्षिक स्तर पर कोई मुकाम हासिल किया है तो उसका भी सम्मान करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. गुरुवार को सामूहिक विवाह के आयोजन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

बीकानेर. जिले में कोरोना का असर खत्म होने के साथ ही अब धीरे-धीरे गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी है. इसी कड़ी में अब सामूहिक विवाह आयोजन भी शुरू हो गए हैं. गुरुवार को बीकानेर में पहला सामूहिक विवाह का आयोजन कोरोना महामारी के बाद आयोजित किया गया.

सामूहिक विवाह का आयोजन

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल की पुत्री भावना मेघवाल की स्मृति में पिछले 15 सालों से प्रत्येक साल भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. साथ ही प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. गुरुवार को हुए सामूहिक विवाह के आयोजन में मेघवाल समाज के 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

पढ़ें- बेटी की शादी के लिए पैसे मांगने आए मजदूर ने फैक्ट्री में लगा ली फांसी

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है और 2020 में कोरोना के काल में भारत के लोगों ने इसे साबित किया है. उन्होंने कहा कि समाज की बच्चियों को आगे लाने और प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक स्तर पर उनके द्वारा हासिल किए गए मुकाम के चलते उन्हें सम्मानित किया जाता है. साथ ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

इस बार से विवाह के बाद यदि किसी महिला ने शैक्षिक स्तर पर कोई मुकाम हासिल किया है तो उसका भी सम्मान करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. गुरुवार को सामूहिक विवाह के आयोजन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.