जयपुर. ग्रामीण पुलिस की ओर से गांवों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर ग्रामीण की ओर से चलाए गए अभियान का दूसरे जिलों ने भी स्वागत किया है. "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान का असर गांव में दिखने लगा है. कमेटी के सहयोग से गांव में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए गाइडलाइन की पालना करना आवश्यक है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से 'केयर ऑफ आवर पीपल' पहल से पुलिस कर्मचारियों को आत्म संबल मिला है. इस पहल की शुरुआत के बाद ग्रामीण पुलिस के कर्मचारी निसंकोच होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. गांवों में बढ़ते संक्रमण की गति को रोकने के लिए अभिनव पहल "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान का असर अब दिखने लगा है.
मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के बैनर छपवा कर गांव-गांव में जाकर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. राजस्थान के अन्य जिले भी इस अभियान का हिस्सा बनते जा रहे हैं. कमेटी के सदस्यों के आग्रह पर जनता अपने गांव में सैनिटाइज करने, मास्क पहनने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने और लॉकडाउन में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करके कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग कर रही हैं.
कमेटी के सहयोग से जगह-जगह सैनिटाइज किया जा रहा है और मास्क का वितरण भी किया गया है. जल्द ही गांवो में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा. सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में पुलिस जवानों के साथ निरंतर फ्लैग मार्च और रूट मार्च कर रहे हैं. पुलिस नाकों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान आमजन को गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जानकारी देकर समझाइश भी की जा रही है. पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में 13,565 नए मामले आए सामने, 149 मौत...कुल आंकड़ा 8,49,379
एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के सुझाव दिए गए हैं. 'केयर ऑफ आवर पीपल' इस अभिनव पहल से पुलिस जवानों में आत्मा संभल बढ़ रहा है. नए जोश के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों से पुलिस अधिकारियों की ओर से संवाद स्थापित किया जा रहा है, जिससे उनको संबल मिला है. गठित विशेष सेल में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों से नियमित रूप से समय-समय पर वार्ता कर उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक समाधान सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.