ETV Bharat / city

SPECIAL: Lockdown के बाद शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन सर्राफा बाजार में नहीं लौटी रौनक

लॉकडाउन के 70 दिन बाद जून महीने में शहर में फिर से शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन शादियों की वजह से बाजारों में होने वाली रौनक आज भी लापता है. जयपुर का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार, जौहरी बाजार भी इन दिनों शांत है.

jaipur district administration  लॉकडाउन में शादी  marriage in lockdown  etv bharat news  etv bharat special news  सोने चांदी की खबर  gold and silver news
सर्राफा बाजार में नहीं लौटी रौनक
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:54 PM IST

जयपुर. राजधानी में जिला प्रशासन शादियों के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर रहा है. आगामी 20 दिन में छह प्रमुख सावे हैं. ऐसे में करीब 1500 शादियों के लिए कलेक्ट्रेट से अनुमति मांगी गई है. लेकिन यहां सबसे प्रमुख शर्त ये है कि वर-वधू पक्ष के मिलाकर 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होने चाहिए. समारोह में सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करनी होगी. ऐसे में शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन शादियों को लेकर खरीददारी का जो क्रेज शहरवासियों में रहा करता था. वो फिलहाल नजर नहीं आ रहा, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कोरोना का संक्रमण.

सर्राफा बाजार में नहीं लौटी रौनक (भाग- 1)

हाल ही में जयपुर के परकोटा क्षेत्र को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है. दुकानदारों ने अपनी दुकान की सफाई की, और अब उन्हें ग्राहकों का इंतजार है. खासकर परकोटा क्षेत्र का जौहरी बाजार. उगते सूरज की आकृति वाले पिलर इस बाजार की पहचान हैं. यहां के व्यापारियों का मानना है कि इस बाजार का सूरज कभी अस्त नहीं होता. लेकिन इस कोरोना काल में शादियों के सीजन के बावजूद ग्राहक खरीददारी के लिए नहीं पहुंच रहा.

शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन सर्राफा व्यवसाय में रौनक नहीं लेकर (भाग- 2)

हालांकि सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद थी कि लोगों को अब कैटरिंग और मैरिज गार्डन पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में लोग सोने चांदी के गहनों की खरीददारी करने जरूर पहुंचेंगे. लेकिन उनकी इन उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिरता दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में 14 साल से बंद पड़ी ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी

ईटीवी भारत कुछ ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा, तो वहां इक्का-दुक्का कस्टमर ही देखने को मिले. व्यापारियों ने बताया कि फिलहाल सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल है. ऐसे में लोगों का रुझान गहनों पर काफी कम हो गया है. अभी बाजार में केवल वही खरीददार पहुंच रहे हैं, जिन्हें गहने खरीदने की बहुत ज्यादा ही जरूरत है और वो भी उन्हीं दुकानदारों के पास पहुंच रहे हैं, जो उनके परिचित हैं.

यह भी पढ़ेंः जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज

व्यापारियों ने बताया कि लोगों में अभी भी कोरोना को लेकर डर है, यही वजह है कि वो खरीददारी के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं जो इक्का-दुक्का ग्राहक ज्वेलरी शॉप पर मिले, उनमें कुछ बहुत जोर देने पर बाजार में खरीददारी के लिए आए तो कुछ शादी के सीजन में जरूरी गहने लेने के लिए पहुंचे.

jaipur district administration  लॉकडाउन में शादी  marriage in lockdown  etv bharat news  etv bharat special news  सोने चांदी की खबर  gold and silver news
जयपुर में सराफा बाजार...

इस सप्ताह के जेवराती सोने और चांदी के दामों पर एक नजर:

तारीख जेवराती सोना (प्रति ग्राम) चांदी (प्रति किलो)
8 जून 4450 48900
9 जून 4450 49100
10 जून 4480 49100
11 जून 4510 49600
12 जून 4550 48900
13 जून 4560 48700

बहरहाल, लोगों में अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है. कारण साफ है कि फिलहाल कोरोना वायरस की कोई दवा या वैक्सीन नहीं आई है. भले ही घर में शादी हो, लेकिन जब 50 लोग ही एकत्र होने वाले हैं, तो लोग अब ज्वेलरी की खरीददारी से भी बच ही रहे हैं.

जयपुर. राजधानी में जिला प्रशासन शादियों के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर रहा है. आगामी 20 दिन में छह प्रमुख सावे हैं. ऐसे में करीब 1500 शादियों के लिए कलेक्ट्रेट से अनुमति मांगी गई है. लेकिन यहां सबसे प्रमुख शर्त ये है कि वर-वधू पक्ष के मिलाकर 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होने चाहिए. समारोह में सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करनी होगी. ऐसे में शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन शादियों को लेकर खरीददारी का जो क्रेज शहरवासियों में रहा करता था. वो फिलहाल नजर नहीं आ रहा, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कोरोना का संक्रमण.

सर्राफा बाजार में नहीं लौटी रौनक (भाग- 1)

हाल ही में जयपुर के परकोटा क्षेत्र को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है. दुकानदारों ने अपनी दुकान की सफाई की, और अब उन्हें ग्राहकों का इंतजार है. खासकर परकोटा क्षेत्र का जौहरी बाजार. उगते सूरज की आकृति वाले पिलर इस बाजार की पहचान हैं. यहां के व्यापारियों का मानना है कि इस बाजार का सूरज कभी अस्त नहीं होता. लेकिन इस कोरोना काल में शादियों के सीजन के बावजूद ग्राहक खरीददारी के लिए नहीं पहुंच रहा.

शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन सर्राफा व्यवसाय में रौनक नहीं लेकर (भाग- 2)

हालांकि सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद थी कि लोगों को अब कैटरिंग और मैरिज गार्डन पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में लोग सोने चांदी के गहनों की खरीददारी करने जरूर पहुंचेंगे. लेकिन उनकी इन उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिरता दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में 14 साल से बंद पड़ी ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी

ईटीवी भारत कुछ ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा, तो वहां इक्का-दुक्का कस्टमर ही देखने को मिले. व्यापारियों ने बताया कि फिलहाल सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल है. ऐसे में लोगों का रुझान गहनों पर काफी कम हो गया है. अभी बाजार में केवल वही खरीददार पहुंच रहे हैं, जिन्हें गहने खरीदने की बहुत ज्यादा ही जरूरत है और वो भी उन्हीं दुकानदारों के पास पहुंच रहे हैं, जो उनके परिचित हैं.

यह भी पढ़ेंः जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज

व्यापारियों ने बताया कि लोगों में अभी भी कोरोना को लेकर डर है, यही वजह है कि वो खरीददारी के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं जो इक्का-दुक्का ग्राहक ज्वेलरी शॉप पर मिले, उनमें कुछ बहुत जोर देने पर बाजार में खरीददारी के लिए आए तो कुछ शादी के सीजन में जरूरी गहने लेने के लिए पहुंचे.

jaipur district administration  लॉकडाउन में शादी  marriage in lockdown  etv bharat news  etv bharat special news  सोने चांदी की खबर  gold and silver news
जयपुर में सराफा बाजार...

इस सप्ताह के जेवराती सोने और चांदी के दामों पर एक नजर:

तारीख जेवराती सोना (प्रति ग्राम) चांदी (प्रति किलो)
8 जून 4450 48900
9 जून 4450 49100
10 जून 4480 49100
11 जून 4510 49600
12 जून 4550 48900
13 जून 4560 48700

बहरहाल, लोगों में अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है. कारण साफ है कि फिलहाल कोरोना वायरस की कोई दवा या वैक्सीन नहीं आई है. भले ही घर में शादी हो, लेकिन जब 50 लोग ही एकत्र होने वाले हैं, तो लोग अब ज्वेलरी की खरीददारी से भी बच ही रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.