जयपुर. लॉकडाउन के चलते अभी तक घर और दुकानों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. इन दिनों लॉकडाउन के बीच कई चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जयपुर के आदर्श नगर स्थित महाकाली मंदिर बंगाली आश्रम में एक चोरी की वारदात सामने आई है. जहां पर चोर मंदिर से गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर ले गए.
पुलिस के मुताबिक रात के समय चोर मंदिर में घुसे और सोने चांदी के जेवरात सहित कई कीमती सामान चुराकर ले गए. इसके अलावा चोर मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी भी चोरी कर ले गए. सुबह के समय पुजारी मंदिर पहुंचे तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश की जा रही है.
ये पढ़ेंः CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
कई कॉलोनियों में की चोरी
जयपुर के सांगानेर इलाके के तिरुपति नगर में भी एक चोरी की वारदात हुई है. जिसमें चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया.वहीं मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में भी चोरों ने सुभाष कॉलोनी इलाके में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां पर घर से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
शराब की दुकान में भी चोरी
राजधानी जयपुर के सीतावाली फाटक के पास एक शराब की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है. जहां पर पिछले दिनों दुकान का शटर तोड़कर विभिन्न ब्रांड की शराब को चोरी कर रफूचक्कर हो गए. सूचना के बाद करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की शराब दुकान से चोरी हुई है.लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद है, ऐसे में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
ये पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन, आइसोलेशन सेंटर पर बांटे जरूरी सामान
ग्रामीण इलाकों में भी चोरियां
वहीं राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. एक सप्ताह में लगभग एक दर्जन दुकान और घरों से लाखों रुपए का सामान पार हो चुका है. चोरों ने दो दिन पहले ही महेशवास इलाके के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित जगदीश घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर परिजनों के साथ खेत पर काम करने गया था. इस दौरान चोरों ने घर में रखें कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोर अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात सहित 28 हजार रुपये की नगदी चुराकर रफूचक्कर हो गए.
महिला के गले से तोड़ा सोने का जंतर
राजधानी में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर एक महिला के गले से सोने का जंतर लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. कानोता इलाके में लक्ष्मी विहार विस्तार योजना के पास एक महिला खड़ी हुई थी. इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए बदमाश झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने का जंतर तोड़कर फरार हो गए. महिला ने शोर मचा कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. लेकिन उससे पहले ही आरोपी तेज गति से मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गए. महिला के पति दिनेश कुमार ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ये पढ़ेंः राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने VC के जरिए ली राजस्थान में कोरोना संक्रमण और बचाव कार्यों की जानकारी
पार्किंग से उड़ाई कार
करणी विहार थाना इलाके में एक घर की पार्किंग से कार चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित गुल भाटिया ने अपनी कार को पार्किंग में खड़ा किया था. पार्किंग के दरवाजे पर ताला भी लगा दिया. लेकिन रात के समय चोर ताला तोड़कर कार को चोरी कर ले गए.सुबह परिजन जागे तो कार चोरी होने की वारदात का पता चला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चोर की तलाश कर रही है.
घरवालों को बंद करके लूटा घर
जयपुर जिले के विराट नगर इलाके में एक घर के कमरे में दरवाजे के बाहर से कुंडी लगाकर चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. पुलिस के मुताबिक विराटनगर इलाके में बजरंग सिंह के घर पर चोरी की वारदात हुई है. पीड़ित की बेटी और पत्नी एक कमरे में सो रही थी. रात के दौरान चोर घर के अंदर घुसे जिस कमरे में पीड़ित की पत्नी और बेटी सो रही थी, उसका बाहर से चोरों ने ताला लगा दिया. इसके बाद चोर दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए. इसके बाद चोरी की वारदात का खुलासा होने पर पुलिस को सूचना दी गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर पूरी पुलिस का ध्यान लोगों को बचाए रखने और लॉकडाउन की पालना करवाने में है. पुलिस अपना बल शहरों और गांवों में लगा रही है. इसी बीच चोरों को सुनहरा मौका मिल गया है. चोर बेखौफ होकर घरों और दुकानों में लगातार चोकी की वारदात को अजांंम दे रहें है. ऐसी परिस्थिति में पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.