जयपुर. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जयंती पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम हुए. इसी कड़ी में जयपुर के विद्याधर नगर स्थित भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक नरपत सिंह राजवी, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा और युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी सहित कई भाजपा नेताओं ने स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय बाबोसा को नमन किया.
इस दौरान पूनिया और अन्य भाजपा नेताओं ने यहां पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे तो वहीं बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं और बाबोसा के प्रशंसकों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के प्रभारी युवा नेता सुमित अग्रवाल ने बताया कि यहां एकत्रित होने वाला रक्त जरूरतमंदों मरीजों को मुहैया कराया जाएगा. अग्रवाल के अनुसार शिविर में करीब 40 यूनिट एकत्रित किया गया है.
राजनीति के अजातशत्रु थे बाबोसा- पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वर्गीय बाबोसा को राजनीति का अजातशत्रु बताया और कहा कि राजस्थान में अंत्योदय योजना के जन्मदाता बाबोसा ही रहे हैं. पूनिया ने कहा बाबोसा का हमेशा से अनुशासन पर जो रहता था और आज भी पार्टी कार्यकर्ता उनके अनुशासन को याद करते हैं. उन्होंने कहा हमेशा बाबोसा से जुड़ा यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर होता था. लेकिन कोरोना के चलते आज सीमित मात्रा में ही आयोजन किया गया है. लेकिन इसे समाज सेवा से जोड़ते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पूनिया के अनुसार बाबोसा हमारे बीच भले ही ना रहे हों, लेकिन उनकी स्मृति हमेशा हमें ऊर्जा देती है.
यह भी पढ़ेंः 'PM केयर फंड की राशि का उपयोग कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए'
अंतोदय योजना के जनक थे बाबोसा- कटारिया
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी स्वर्गीय बाबोसा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कटारिया ने कहा कि बाबोसा राजस्थान में अंत्योदय योजना के जनक रहे हैं और काम के बदले अनाज की योजना उन्होंने ही शुरू की थी. कटारिया के अनुसार उनके कई छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को तराश कर आगे तक पहुंचाने का काम भी स्वर्गीय बाबोसा ने किया. इसके लिए बाबोसा जैसे महामानव को हमेशा याद रखा जाएगा.