जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को आवासन मंडल चेयरमैन का पदभार संभालने के साथ ही प्रदेश के छोटे शहरों में आवासीय योजनाएं लांच करने के लिए सर्वे कराए जाने की बात कही. साथ ही जयपुर की तर्ज पर जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और सीकर में भी कोचिंग हब बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने आवासन मंडल के कार्यों को गति देने के लिए विभिन्न संवर्गों के रिक्त 573 पदों पर जल्दी भर्तियां करने की बात कही.
आवासन मंडल को अपने दैनिक खर्चों के लिए एफडीआर तोड़ नहीं पड़ रही थी. उसने महज 18 महीने में 2621 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है. आवासन मंडल का चेयरमैन पदभार संभालते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कि पूर्वर्ती बीजेपी सरकार जिस आवासन मंडल को बंद करने जा रही थी, उसने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए आवास बेचने के दो विश्व रिकॉर्ड तक बना डाले.
यह भी पढ़ें. कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल इलाज के लिए नहीं कर सकेंगे मना, डे-केयर की सुविधा शुरू करने के निर्देश
मंडल ने 8164 अधिशेष आवास और 1840 व्यवसायिक संपत्तियों का निस्तारण किया. साथ ही बेरोजगारों के लिए अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना लाकर 855 दुकानों के विक्रय से 133 करोड़ का राजस्व अर्जित किया. अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही शांति धारीवाल ने छोटे शहरों में भी आवासीय योजनाएं लाने और इसके लिए सर्वे कराए जाने की बात कही. साथ ही जयपुर के बाद जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और सीकर में कोचिंग हब बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने मंडल में कार्मिकों की कमी देखते हुए विभिन्न संवर्गों में रिक्त 573 पदों पर जल्द भर्ती किये जाने की घोषणा की.
धारीवाल ने आवासन मंडल की वर्तमान में चल रही योजनाओं की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आरएचबी आतिश मार्केट, आयुष मार्केट और राणा सांगा मार्केट की स्थापना कर इनकी सभी संपत्तियों को कम समय में ही विक्रय किया है. वहीं अब छोटे-छोटे शहरों में 18 नवीन आवासीय योजनाएं लांच की हैं. जिनमें 5864 आवास बनाए जाएंगे. इसके साथ ही कोचिंग हब, सिटी पार्क और चौपाटियों का भी निर्माण कराया जा रहा है. चेयरमैन पद संभालने के दौरान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा और आवासन मंडल कर्मचारी संघ ने पुष्प गुच्छ के साथ धारीवाल का स्वागत किया.
आवासन मंडल की बोर्ड बैठक
राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 246 की बोर्ड बैठक में प्रताप नगर में कोचिंग हब के पास स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने, अलवर के भिवाड़ी और जयपुर के प्रतापनगर में सीएम जन आवास योजना के तहत 1052 फ्लैट बनाने, मानसरोवर योजना में फार्महाउस योजना लॉन्च करने जैसे अहम फैसले लिए गए. चेयरमैन शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई इस बोर्ड बैठक में बुधवार नीलामी उत्सव, ई बिड सबमिशन और ई ऑक्शन की बकाया राशि जमा कराने की आखिरी तिथि 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान कोरोना के मद्देनजर सामाजिक सरोकार के तहत एक लाख निशुल्क मास्क मंडल द्वारा वितरित करने का फैसला लिया गया.
जयपुर के प्रतिष्ठित आवासी योजना प्रताप नगर में सेक्टर 8 और अलवर की भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 1052 फ्लैट्स बनाए जाएंगे. भिवाड़ी स्थित अरावली विहार योजना में ईडब्ल्यूएस के 536 और एलआईजी के 272 फ्लैट सहित 808 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा. इसी तरह प्रताप नगर के सेक्टर 8 में ईडब्ल्यूएस के 130 और एलआईजी के 244 फ्लैट्स का निर्माण करवाया जाएगा. वहीं कोचिंग हब के पास सेक्टर 8 में स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. एक अपार्टमेंट 425 वर्ग फीट में निर्मित किया जाएगा. इसकी कीमत 8 लाख 50 हजार रखी जाएगी. इन अपार्टमेंट के बनने से कोचिंग हब में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रहने की समस्या का समाधान होगा. इसके अलावा मानसरोवर में फार्म हाउस की योजना के तहत 10 फार्म हाउस बनाए जाएंगे. इस योजना के भूखंड नीलाम करने से पहले 15 दिवस का सार्वजनिक नोटिस जारी कर आपत्ति आमंत्रित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अस्पतालों के गलत प्रबंधन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर जबाव-तलब
इसके अलावा बोर्ड बैठक में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए नीलामी के उन सभी प्रकरणों में जिन की मांग पत्र में दर्शाई गई वांछित पूर्ण और आंशिक जमा राशि जमा कराने की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गई है. इसके तहत ब्याज शास्ति और प्रशासनिक शुल्क नहीं देना होगा. चेयरमैन धारीवाल ने बताया कि 16 अप्रैल के बाद राशि जमा कराने की तिथि के नीलामी के सभी प्रकरणों में 35% राशि की तिथि 30 जून और 50% राशि की तिथि 30 सितंबर तक जमा कराने की छूट प्रदान की जाएगी. आपको बता दें कि पूर्व में निस्तारित प्रकरणों को दोबारा नहीं खोला जाएगा, और जमा राशि दोबारा लौटाई नहीं जाएगी.