जयपुर. देश में 2020 के अंतर्गत कोविड-19 की वजह से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर एक बड़ा असर देखने को मिला. जिसके बाद 2021 में धीरे-धीरे यह व्यवस्था सामान्य होने लगी हैं. इसी के तहत अगर हवाई सेवाओं की बात की जाए तो, कोविड-19 में हवाई सेवा का बुरा हो गया है.
इसके बाद अब 2021 के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर कई कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से किए जाएंगे, जो कि जयपुर एयरपोर्ट के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा. ऐसे में एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी कुछ 2021 में बदलाव नजर आएगा.
पढ़ें: राजस्थान के इन 7 जिलों में आज से शुरू होगा #CoronaVaccine का ड्राई रन
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर रडार लगाने का कार्य भी इस वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही टैक्सी ट्रैक का निर्माण भी अंतिम चरण में चल रहा है. जिससे अब एयरपोर्ट पर एक साथ फ्लाइट टेक ऑफ लैंड कर सकेंगी.
जयपुर एयरपोर्ट पर विशेष..बदलाव
- terminal-1 40.37 करोड़ बजट से रिनोवेट किया जा रहा
- बिल्डिंग के अराइवल डिपार्चर एरिया में कस्टम के दो दो काउंटर होंगे
- इमीग्रेशन की आठ काउंटर अराइवल और आठ काउंटर डिपार्चर एरिया में होंगे
- एयरलाइंस के लिए 10 से 12 चेक इन काउंटर रखे जाएंगे
- यात्रियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर दो बोर्डिंग गेट होंगे, एयरोब्रिज नहीं होंगे
- 200 से ज्यादा कारों की पार्किंग विकसित की जा रही है
- मार्च तक पूरा होगा बिल्डिंग निर्माण कार्य
- जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार जोरदार लगाने की प्रक्रिया शुरू
- पहले रडार अप्रोच सर्विलांस राडार लगेगा
- दूसरा मोनोपल्स सेकेंडरी सर्विलांस राडार लगेगा
- asr के जरिए आसमान में उड़ते विमानों की एक्यूरेसी पता चलती है
- mssr से विमान की कॉलसाइन फ्लाइट संख्या पता चलती है
- रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रक का निर्माण अभी अंतिम चरण में है
- लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान समय में 3 से 4 मिनट बचेंगे
- एक मन की लैंडिंग के दौरान दूसरा विमान टेक ऑफ के लिए जा सकेगा
- इससे 1 घंटे में विमानों के संचालन संख्या में बढ़ोतरी होगी
- अभी तक 1 घंटे में अधिकतम 12 विमानों का होता है संचालन
- टैक्सी ट्रक के पूरे होने के बाद 1 घंटे में 18 से 20 विमानों का संचालन संभव
- इस वर्ष जयपुर एयरपोर्ट पर जंबो जेट विमानों की पार्किंग बनेगी
- पिछले वर्ष टाइप सी कैटेगरी के 19 विमानों के पार्किंग में बनाए गए
- अब बड़े आकार के साथ विमानों के लिए पार्किंग वे विकसित किए जा रहे हैं
- 250 से लेकर 420 यात्री क्षमता के कैटेगरी ई वाहनों के 7 पार्किंग वे होंगे
- बोईंग 747 जंबो जेट, बोइंग 777 , एअरबस 330, 340 जैसे विमान शामिल होंगे
- 7 नए पार्किंग भी बनने पर जयपुर एयरपोर्ट की कुल पार्किंग क्षमता 41 हो जाएगी
हालांकि 2021 जयपुर एयरपोर्ट के लिए काफी कुछ नया लेकर आया है. एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही 2021 के अंतर्गत अडानी ग्रुप और जयपुर एयरपोर्ट को लेकर एमओयू भी साइन हो जाएगा. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट का संचालन भी ग्रुप के हाथों में सौंप दिया जाएगा. जिसको लेकर भी अभी तक संशय बरकरार है.
ऐसे में अब देखने वाली बात होगी जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जो कार्य एयरपोर्ट पर कराए जा रहे हैं, वह पूरे होंगे या अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने को लेकर इन कार्य को भी होल्ड पर डाला जाएगा. जानकारी अनुसार अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल 3 के कार्य को होल्ड पर डाला गया है.