ETV Bharat / city

जयपुर शहर के BJP नेता कोरोना की चपेट में, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर भी संक्रमित...शहर भाजपा अध्यक्ष होम क्वारंटाइन - राजस्थान न्यूज

जयपुर के कई नेताओं को कोरोना ने अपने जद में ले लिया है. ये सभी नेता BJP पार्षदों के नवनिर्वाचित प्रशिक्षण कैंप में तैनात थे. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट, बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक भी संक्रमित पाए गए हैं.

राजस्थान बीजेपी, Rajasthan news
जयपुर शहर के BJP नेता संक्रमित
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 2:13 PM IST

जयपुर. देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब जयपुर शहर भाजपा के नेता भी इसकी जद में तेजी से आना शुरू हो गए हैं. खास तौर पर वो नेता जो हाल ही में BJP के नवनिर्वाचित प्रशिक्षण कैंप में तैनात थे. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पार्षद जितेंद्र श्रीमाली और बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अजय विजयवर्गीय के साथ ही इस प्रशिक्षण कैंप में तैनात कुछ पार्टी नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

BJP नेताओं ने पॉजिटिव आने के बाद जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों को प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर होटल चौमूं पैलेस में रखा गया था. इस दौरान चुनाव प्रभारी और विधायक मदन दिलावर कोरोना संक्रमित हो गए और उसके बाद इस कैंप में तैनात अन्य लोगों के संक्रमण का सिलसिला भी शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020: आंसर शीट में आपत्ति दर्ज कराने की आज अंतिम तारीख

बताया जा रहा है कैंप में संगठन के लिहाज से तैनात किए गए BJP आईटी विभाग के प्रदेश समन्वयक अजय विजयवर्गीय, भाजपा नेता कमलेश टांक, विनय शर्मा और अजय पारीक के साथ ही इस प्रशिक्षण कैंप में मौजूद रहे. नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पार्षद जितेंद्र श्रीमाली भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

वहीं इस कैंप में केवल एक बार होकर आए जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ये तमाम वो नेता है, जो नवनिर्वाचित पार्षदों के कैंप से जुड़े हुए थे. यही कारण रहा कि लगातार इनके बीच रहे जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी

इससे पहले जयपुर शहर से आने वाले विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व महापौर पंकज जोशी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल, कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर मिश्रा भी कोरोना का उपचार करवा रहे हैं. इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया फिलहाल चिकित्सकों की सलाह पर 21 दिनों तक अपने ही निवास में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे.

जयपुर. देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब जयपुर शहर भाजपा के नेता भी इसकी जद में तेजी से आना शुरू हो गए हैं. खास तौर पर वो नेता जो हाल ही में BJP के नवनिर्वाचित प्रशिक्षण कैंप में तैनात थे. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पार्षद जितेंद्र श्रीमाली और बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अजय विजयवर्गीय के साथ ही इस प्रशिक्षण कैंप में तैनात कुछ पार्टी नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

BJP नेताओं ने पॉजिटिव आने के बाद जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों को प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर होटल चौमूं पैलेस में रखा गया था. इस दौरान चुनाव प्रभारी और विधायक मदन दिलावर कोरोना संक्रमित हो गए और उसके बाद इस कैंप में तैनात अन्य लोगों के संक्रमण का सिलसिला भी शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020: आंसर शीट में आपत्ति दर्ज कराने की आज अंतिम तारीख

बताया जा रहा है कैंप में संगठन के लिहाज से तैनात किए गए BJP आईटी विभाग के प्रदेश समन्वयक अजय विजयवर्गीय, भाजपा नेता कमलेश टांक, विनय शर्मा और अजय पारीक के साथ ही इस प्रशिक्षण कैंप में मौजूद रहे. नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पार्षद जितेंद्र श्रीमाली भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

वहीं इस कैंप में केवल एक बार होकर आए जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ये तमाम वो नेता है, जो नवनिर्वाचित पार्षदों के कैंप से जुड़े हुए थे. यही कारण रहा कि लगातार इनके बीच रहे जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी

इससे पहले जयपुर शहर से आने वाले विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व महापौर पंकज जोशी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल, कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर मिश्रा भी कोरोना का उपचार करवा रहे हैं. इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया फिलहाल चिकित्सकों की सलाह पर 21 दिनों तक अपने ही निवास में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे.

Last Updated : Nov 15, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.