जयपुर. राजस्थान एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे सामने आ रहे है. एसओजी ने जालोर जिले के भीनमाल कस्बे में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद कर 3 बदमाशो को धर दबोचा था. जिनसे एसओजी की कड़ी पूछताछ में अब चोंकाने वाले खुलासे होने लगे है.
राजस्थान एसओजी और एटीएस के एडीजी अनिल पालीवाल ने मामले में बताया कि इन बदमाशों से 10 पिस्टल और 45 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. हथियार मध्य प्रदेश के धार से लाए गए थे और भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई किए जाने थे. अवैध हथियारों को लेकर लगातार मिल रही सूचनाओं पर यह कार्रवाई की गई थी. जिसमे आरोपी महेंद्र कुमार, विश्वेंद्र सिंह, करण निगम से पूछताछ के दौरान कई खुलासे सामने है.
पढ़ें- मेड़ता रोड से बाईपास चलेगी लीलण एक्सप्रेस, 1 दिसंबर से होंगे बदलाव
बता दें कि राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने गुप्त सूचना पर जालौर जिले के भीनमाल से शनिवार को नाकेबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. मोटरसाइकिल मुख्य आरोपी महेंद्र के दोस्त अमीरचंद पुरोहित के नाम से रजिस्टर्ड होने की जानकारी मिली है. फिलहाल, एसओजी टीम आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.