ETV Bharat / city

छोटी उम्र बड़ा कमाल : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 4 वर्षीय मनुश्री का नाम, PM मोदी को कराटे सिखाने की है ख्वाहिश - ETV Bharat Rajasthan News

4 वर्षीय बालिका मनुश्री ने कराटे में न केवल ब्लैक बेल्ट हासिल किया, बल्कि (first indian youngest player to get black belt in karate) सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट पाने वाली इंडिया की पहली खिलाड़ी भी बन गई है. इसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में दर्ज किया गया है.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 4 वर्षीय नन्ही खिलाडी मनुश्री का नाम
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 4 वर्षीय नन्ही खिलाडी मनुश्री का नाम
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 5:19 PM IST

जयपुर. जिस उम्र में बच्चे ढंग से बोलना तक नहीं सीख पाते हैं, उस उम्र उम्र में मनुश्री ने कराटे में न केवल ब्लैक बेल्ट हासिल किया बल्कि सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट पाने वाली इंडिया की पहली खिलाड़ी भी बन गई है. इसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी मनुश्री सक्सेना की इच्छा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें कराटे सिखाए.

मनुश्री सक्सेना का रविवार को पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में सम्मान किया गया. इस दौरान मनुश्री ने अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया. मनुश्री ने कहा कि उसकी इच्छा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उनसे आशीर्वाद ले. मनुश्री मोदी जी को कराटे सिखाना चाहती है, ताकि वे देश के दुश्मनों को मार सके. कराटे सीखकर वे दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर सकेंगे और उन्हें कोई परेशान भी नहीं कर सकेगा.

यह भी पढ़ें- पशु 'प्रिया' : राजस्थान की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह हैं स्ट्रीट डॉग्स की मसीहा..

मां पूजा सक्सेना ने बताया कि मनुश्री की बड़ी बहन तनुश्री कराटे सीखती थी. उसे देखकर मनुश्री के मन में भी इच्छा हुई कि वह भी कराटे सीखे. घर पर भी वह अपनी बड़ी बहन को देख कर प्रैक्टिस करती थी. वह कराटे करती हुई अपने पापा के साथ खेलती थी और उन्हें किक भी मारती थी. इसके बाद उसे भी पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में दाखिल करा दिया और आज वह अपने मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंची है कि उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (first indian youngest player to get black belt in karate) में दर्ज हो गया है, इस बात की उन्हें बेहद खुशी है.

किसने क्या कहा सुनिए....

पूजा सक्सेना ने कहा कि मनुश्री में सीखने की क्षमता बहुत अच्छी है उसे जो भी एक बार सिखा दिया जाता है वह उसे याद रखती है. ब्लैक बेल्ट से पहले जितनी भी बेल्ट होती है वह भी उसने हासिल की है. ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए मनुश्री ने कराटे की सभी विधाओं को मेहनत के साथ सीखा.

यह भी पढ़ें- निर्विराेध सरपंच चुनी गईं मां के लिए NRI बेटे ने बनवा दिया 1 करोड़ का ग्राम पंचायत भवन

पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि 4 वर्षीय बालिका मनुश्री ने इसी क्लब में प्रशिक्षण लिया है. अपने जज्बे के दम पर उसने भारत सहित दुनियाभर में नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मनुश्री ने महिलाओं को गौरवान्वित करने वाला काम किया है. जिस तरह से बच्चों के प्रति आजकल माहौल चल रहा है उसे देखते हुए मनुश्री ने एक मिसाल पेश की है और संदेश दिया है कि महिलाएं इस तरह के कराटे सीख कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है.

यह भी पढ़ें- खनन से खोखले हुए धार्मिक स्थल का कायाकल्प..एक व्यक्ति के 30 साल के जुनून का नतीजा

कोच महेश कायथ ने बताया कि मनुश्री उनके पास 2 साल की थी तब कराटे सीखने आई थी. ट्रेनिंग के दौरान सामने आया कि उसके सीखने की क्षमता बहुत अच्छी है. उसने कराटे की सभी कलाओं को लगन के साथ सीखा जो बड़े बच्चे भी नहीं कर पाते हैं. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उसका नाम दर्ज हो चुका है और मनुश्री का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी भेजा गया है.

जयपुर. जिस उम्र में बच्चे ढंग से बोलना तक नहीं सीख पाते हैं, उस उम्र उम्र में मनुश्री ने कराटे में न केवल ब्लैक बेल्ट हासिल किया बल्कि सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट पाने वाली इंडिया की पहली खिलाड़ी भी बन गई है. इसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी मनुश्री सक्सेना की इच्छा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें कराटे सिखाए.

मनुश्री सक्सेना का रविवार को पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में सम्मान किया गया. इस दौरान मनुश्री ने अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया. मनुश्री ने कहा कि उसकी इच्छा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उनसे आशीर्वाद ले. मनुश्री मोदी जी को कराटे सिखाना चाहती है, ताकि वे देश के दुश्मनों को मार सके. कराटे सीखकर वे दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर सकेंगे और उन्हें कोई परेशान भी नहीं कर सकेगा.

यह भी पढ़ें- पशु 'प्रिया' : राजस्थान की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह हैं स्ट्रीट डॉग्स की मसीहा..

मां पूजा सक्सेना ने बताया कि मनुश्री की बड़ी बहन तनुश्री कराटे सीखती थी. उसे देखकर मनुश्री के मन में भी इच्छा हुई कि वह भी कराटे सीखे. घर पर भी वह अपनी बड़ी बहन को देख कर प्रैक्टिस करती थी. वह कराटे करती हुई अपने पापा के साथ खेलती थी और उन्हें किक भी मारती थी. इसके बाद उसे भी पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में दाखिल करा दिया और आज वह अपने मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंची है कि उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (first indian youngest player to get black belt in karate) में दर्ज हो गया है, इस बात की उन्हें बेहद खुशी है.

किसने क्या कहा सुनिए....

पूजा सक्सेना ने कहा कि मनुश्री में सीखने की क्षमता बहुत अच्छी है उसे जो भी एक बार सिखा दिया जाता है वह उसे याद रखती है. ब्लैक बेल्ट से पहले जितनी भी बेल्ट होती है वह भी उसने हासिल की है. ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए मनुश्री ने कराटे की सभी विधाओं को मेहनत के साथ सीखा.

यह भी पढ़ें- निर्विराेध सरपंच चुनी गईं मां के लिए NRI बेटे ने बनवा दिया 1 करोड़ का ग्राम पंचायत भवन

पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि 4 वर्षीय बालिका मनुश्री ने इसी क्लब में प्रशिक्षण लिया है. अपने जज्बे के दम पर उसने भारत सहित दुनियाभर में नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मनुश्री ने महिलाओं को गौरवान्वित करने वाला काम किया है. जिस तरह से बच्चों के प्रति आजकल माहौल चल रहा है उसे देखते हुए मनुश्री ने एक मिसाल पेश की है और संदेश दिया है कि महिलाएं इस तरह के कराटे सीख कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है.

यह भी पढ़ें- खनन से खोखले हुए धार्मिक स्थल का कायाकल्प..एक व्यक्ति के 30 साल के जुनून का नतीजा

कोच महेश कायथ ने बताया कि मनुश्री उनके पास 2 साल की थी तब कराटे सीखने आई थी. ट्रेनिंग के दौरान सामने आया कि उसके सीखने की क्षमता बहुत अच्छी है. उसने कराटे की सभी कलाओं को लगन के साथ सीखा जो बड़े बच्चे भी नहीं कर पाते हैं. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उसका नाम दर्ज हो चुका है और मनुश्री का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी भेजा गया है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.