ETV Bharat / city

कृषि जिंसों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद, कारोबारियों बोले- फैसला वापस ले सरकार

राज्य सरकार ने प्रदेश की मंडियों पर 2 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया है. जिसके विरोध में गुरुवार को प्रदेशभर की 247 मंडियां अगले 5 दिन के लिए बंद रहेगी. कारोबारियों का कहना है कि 2 फीसदी टैक्स बढ़ने से किसान, उपभोक्ता और कारोबारियों पर दोहरी मार पड़ेगी.

कृषि जिंसों पर अतिरिक्त टैक्स, कृषि जिंसों पर टैस्क का मामला, Tax Case on Agricultural Commodities, jaipur news
अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद
author img

By

Published : May 7, 2020, 2:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने मंडियों पर 2 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने को लेकर एक बैठक आयोजित की. व्यापारियों ने विरोध स्वरूप में प्रदेश की सभी मंडियां अगले 5 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद गुरुवार राजस्थानी जयपुर सहित प्रदेश के तमाम मंडियां बंद रही.

लॉकडाउन के चलते मंडियों में ज्यादा काम नहीं हो रहा और ना ही माल मंडियों तक पहुंच रहा है. ऐसे में व्यापार केवल कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा. लेकिन फिर भी आम उपभोक्ताओं से जुड़ी वस्तुएं जैसे आटा, दाल, तेल आदि वस्तुओं की खरीद पर असर दिखाई पड़ रहा है.

अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने कहा है कि कृषक कल्याण फीस के रूप में अतिरिक्त टैक्स लगाने के बाद ना केवल किसानों को अपनी कृषि जिंसों का कम पैसा मिलेगा, बल्कि उद्योगों पर भी इसका अतिरिक्त भार आएगा. ऐसे में यहां से जो माल तैयार होकर बाहर जाता है. उसकी बिक्री प्रभावित होगी और कृषि जिंसों से जुड़ी मिले बंद हो जाएगी.

पढ़े: कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...

यह भी पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की वजह से बूंदी के लोगों की नशे से तौबा, 25 फीसदी ने बनाई दूरी

व्यापार संघ का कहना है कि 2 फीसदी टैक्स बढ़ाए जाने के बाद राजस्थान के खाद्य पदार्थ के व्यापारी व्यापार हीन हो जाएंगे और व्यापार की बागडोर असामाजिक तत्वों के हाथ में आ जाएगी. ऐसे में संघ ने सरकार से मांग की है और कहा है कि जल्द से जल्द सरकार अपना यह निर्णय वापस ले.

जयपुर. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने मंडियों पर 2 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने को लेकर एक बैठक आयोजित की. व्यापारियों ने विरोध स्वरूप में प्रदेश की सभी मंडियां अगले 5 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद गुरुवार राजस्थानी जयपुर सहित प्रदेश के तमाम मंडियां बंद रही.

लॉकडाउन के चलते मंडियों में ज्यादा काम नहीं हो रहा और ना ही माल मंडियों तक पहुंच रहा है. ऐसे में व्यापार केवल कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा. लेकिन फिर भी आम उपभोक्ताओं से जुड़ी वस्तुएं जैसे आटा, दाल, तेल आदि वस्तुओं की खरीद पर असर दिखाई पड़ रहा है.

अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने कहा है कि कृषक कल्याण फीस के रूप में अतिरिक्त टैक्स लगाने के बाद ना केवल किसानों को अपनी कृषि जिंसों का कम पैसा मिलेगा, बल्कि उद्योगों पर भी इसका अतिरिक्त भार आएगा. ऐसे में यहां से जो माल तैयार होकर बाहर जाता है. उसकी बिक्री प्रभावित होगी और कृषि जिंसों से जुड़ी मिले बंद हो जाएगी.

पढ़े: कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...

यह भी पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की वजह से बूंदी के लोगों की नशे से तौबा, 25 फीसदी ने बनाई दूरी

व्यापार संघ का कहना है कि 2 फीसदी टैक्स बढ़ाए जाने के बाद राजस्थान के खाद्य पदार्थ के व्यापारी व्यापार हीन हो जाएंगे और व्यापार की बागडोर असामाजिक तत्वों के हाथ में आ जाएगी. ऐसे में संघ ने सरकार से मांग की है और कहा है कि जल्द से जल्द सरकार अपना यह निर्णय वापस ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.