जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया. आग राजावास बड़ पिपली बस स्टैंड के पास रमल्यावाला डेयरी योजना कॉलोनी में स्थित मकान में लगी.
घटना की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
यह भी पढ़ें- नागौर: डीडवाना के समीप से गुजरने वाले मुकुंदगढ़ हाइवे पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
मकान में से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तो देखा मकान के अंदर बिस्तर पर एक व्यक्ति की जली हुई लाश पड़ी है. मृतक की शिनाख्त झुंझुनू निवासी मुकुंद सिंह के रूप में हुई, जिस मकान में आग लगी थी वह मृतक का ही बताया जा रहा है.
हालांकि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जहां से टीम ने अनेक साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं शव को मुर्दाघर में रखवा कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.