जयपुर. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में सियासत हावी होती जा रही है. बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है. कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने इस प्रकरण पर राजनीति ना करने की अपील करते हुए कहा है कि सीबीआई जांच होने तक सभी से सहयोग की अपील की है.
मंत्री ममता भूपेश ने मामले में हो रही राजनीति को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि एक बच्ची के साथ कोई घटना घटती हुई, और उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. सरकार ने भारत की सबसे विश्वसनीय संस्था मानी जाने वाली सीबीआई को जांच की अनुशंषा की है, तो फिर फिजूल बयानबाजी के मायने खत्म हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार बच्ची और उनके परिजनों के साथ है. जब ये घटना घटित हुई तब भी सबसे पहले वो खुद अस्पताल पहुंची थी. उनके परिजनों से मुलाकात की. बच्ची की हालत भी देखी. चिकित्सकों ने भी सफल ऑपरेशन किया और सरकार ने परिजनों की मांग से पहले जांच सीबीआई को दी. इससे ये साफ है कि सरकार इस तरह के प्रकरणों में क्या मंशा रखती है.
उन्होंने कहा कि एफएसएल की जांच के बाद ही ये खुलासा होगा की बच्ची के साथ क्या हुआ है. हालांकि बच्ची के गंभीर इंटरनल चोट थी. जो एक दर्दनाक स्थिति थी. जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. फिलहाल अनुसंधान अपनी जगह चल रहा है. लेकिन मानवता के नाते ये कहा जा सकता है कि सभी को मिलकर इस भयमुक्त वातावरण को खत्म करते हुए सरकार की मदद करनी चाहिए. आपको बता दें कि मामले को लेकर बीजेपी और RLP लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. विपक्ष ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है.