जयपुर. एनटीटी भर्ती परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन को सात महीने बीत गए हैं. लेकिन महिला और बाल विकास विभाग ने अभी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अंतिम सूची नहीं भेजी है. जिसके चलते अभ्यर्थी कई बार विभाग के चक्कर काट चुके हैं. विभाग की लेटलतीफी पर मंत्री ममता भूपेश ने भी जल्द सूची जारी करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है.
उन्होंने कहा कि विभाग इस पर कार्रवाई कर रहा है और जल्द ही सूची जारी की जाएगी. लेकिन कोई तय समय नहीं बताया. विभाग की लेटलतीफी से 2100 अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने एनटीटी परीक्षा की घोषणा 12 फरवरी 2018 को की थी. 21 अगस्त 2018 को कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी किया और 29 सितंबर 2018 को आवेदन मांगे गए.
पढ़ें: अलवर: सरिस्का में फिर बढ़ रही शिकारियों की आहत, बूंदक से कर रहे शिकार
जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 24 फरवरी 2019 को 1350 पदों पर पूर्व प्राथमिक अध्यापक भर्ती (एनटीटी) की परीक्षा ली थी. बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई 2019 को जारी कर दिया था और 3 सितंबर से 18 सितंबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2100 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया था. लेकिन सात महीने बीत गए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची अभी तक बोर्ड को नहीं भेजी गई जिससे अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को तरस रहे हैं.