जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते समय महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश की जुबान फिसल गई. मंत्री ने सदन में पूरक सवाल कर रहे नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया को संबोधन में सदन का नेता और फिर उपनेता तक कह डाला.
प्रश्न कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने लगाया था. इसमें आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों की ओर से देय बीमा अंशदान से वंचित कर्मियों की संख्या और कारण पूछा था. जवाब में मंत्री ने बताया कि योजना 5 साल पहले ही लगभग बंद हो चुकी है. लेकिन हमारी सरकार ने आने के बाद तीन बार एलआईसी को इस संबंध में पत्र लिखा है और अब वित्तीय विभाग की ओर से भी स्वीकृति मिल चुकी है.
पढ़ें- सदन के बाहर कटारिया पर हमलावर रहे गहलोत के मंत्री, कहा- जुबान के पक्के हैं तो दें इस्तीफा
मंत्री ने कहा जल्द ही सरकार एलआईसी के साथ एमओयू कर अगले 2 महीने में सभी महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इससे लाभ पहुंचाएगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूरक प्रश्न के जरिए पूछा कम से कम आप वह संख्या ही बता दें और यह भी बता दें कि 5 साल पहले जिन मानदेय कर्मियों ने इस बीमा योजना के अंशदान में अपना अंश जमा करा दिया था. लेकिन बाद में उनकी रिटायरमेंट या मृत्यु के दौरान उन्हें इसका फायदा मिला या नहीं इसका भी ब्यौरा दे दें. तब मंत्री ने उन्हें सदन का नेता और उप नेता कहकर संबोधित कर डाला.