ETV Bharat / city

यूक्रेन से 8 स्टूडेंट्स पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, ममता भूपेश ने किया रिसीव... बोलीं- सरकार स्टूडेंट्स को सुरक्षित लाने का कर रही प्रयास - Mamta Bhupesh at airport to receive students

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय स्टूडेंट्स का लगातार स्वदेश लौटना जारी है. रविवार को 8 राजस्थानी स्टूडेंट्स जयपुर पहुंचे. उनको रिसीव करने मंत्री ममता भूपेश एयरपोर्ट पर मौजूद (Mamta Bhupesh at airport to receive students) रहीं. उनका कहना है कि सरकार की कोशिश है कि सभी स्टूडेंट्स सुरक्षित घर लौट आएं. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. एयर इंडिया की फ्लाइट 8 स्टूडेंट्स को लेकर जयपुर पहुंची है.

8
यूक्रेन से 8 स्टूडेंट्स पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट,
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 5:05 PM IST

जयपुर. यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच फंसे भारतीय विद्यार्थी अपने वतन लौट रहे हैं. यूक्रेन में कई राजस्थानी स्टूडेंट्स भी फंसे हुए हैं. रविवार को 8 स्टूडेंट्स जयपुर एयरपोर्ट (Rajasthani students reached Jaipur from Ukraine) पहुंचे. स्टूडेंट्स यूक्रेन से मुंबई और फिर मुंबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्री ममता भूपेश ने स्टूडेंट्स को रिसीव किया. स्टूडेंट्स अजमेर, कोटा, बीकानेर सहित अन्य जिलों के रहने वाले हैं. अपने घर लौटने की खुशी में स्टूडेंट्स के चेहरे खिले हुए नजर आए.

राजस्थानी छात्र-छात्राओं को लाने के लिए नियुक्त किए गए राजस्थान फाउंडेशन के मुताबिक यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 8 स्टूडेंट्स को लेकर जयपुर पहुंची है. स्टूडेंट पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें जयपुर लाया गया है. भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन से लगती रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे. उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि एयर इंडिया की उड़ान के जरिए अपने देश लाया जा सके.

यूक्रेन से 8 स्टूडेंट्स पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

पढ़ें: यूक्रेन से स्टूडेंट्स की वापसी शुरू, पहले विमान से 9 और दूसरे से 18 राजस्थानी स्टूडेंट्स पहुंचे भारत

ममता भूपेश ने बताया कि राजस्थान की 8 बेटियां मुख्यमंत्री के प्रयासों से सकुशल घर पहुंची हैं. काफी मुश्किलों से बेटियां अपने घर पहुंच पाई हैं. कुछ स्टूडेंट्स यूक्रेन से दिल्ली पहुंच रहे हैं, उन्हें रिसीव करने दिल्ली जाएंगे. यूक्रेन के हालात खराब हैं. हमारी कोशिश है कि स्टूडेंट्स बॉर्डर एरिया तक पहुंचे और वहां से अपने देश वापस सुरक्षित लाए जा सकें. शनिवार रात को ये स्टूडेंट्स मुंबई पहुंचे थे और मुंबई से रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लाए गए. राजस्थान सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित अपने घर पहुंचे.

पढ़ें: रोमानिया बॉर्डर: भारी संख्या में पहुंचे भारतीय छात्रों के निकासी में देरी को लेकर रोष

यूक्रेन से जयपुर पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया कि रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच कर वहां से अपने देश वापस लौट पाए हैं. इंडियन एंबेसी की सहायता से बॉर्डर तक पहुंचे. रोमानिया होते हुए मुंबई पहुंचे और मुंबई से राजस्थान सरकार की सहायता से जयपुर पहुंचे हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि यूक्रेन में काफी पैनिक सिचुएशन थी. जब सुबह उठते थे, तो डर रहता था कि कुछ बुरा ना हो जाए. हर समय डरावना बना हुआ था. अभी भी कई साथी स्टूडेंट्स हैं जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हम चाहते हैं कि यूक्रेन में फंसे सभी साथी अपने देश लौट आएं.

पढ़ें: यूक्रेन के कीव में कर्फ्यू: यूनिवर्सिटी हॉस्टल में खाने-पीने का संकट, जोधपुर की छात्राओं ने बताई आपबीती

कोटा की रहने वाली जोया ने बताया कि यूक्रेन में हजारों स्टूडेंट्स अभी भी अपने देश लौटने का इंतजार कर रहे हैं. यूक्रेन में फायरिंग और धमाकों की आवाजें सुनने को मिल रही हैं. खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है. हम बड़ी मुश्किल से बॉर्डर तक पहुंचे और कई घंटों इंतजार के बाद रोमानिया पहुंचे. रोमानिया पहुंचने के बाद भारतीय दूतावास की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की गई. अजमेर की छात्रा आशी ने बताया कि यूक्रेन में दहशत का माहौल बना हुआ है.

भारतीय दूतावास के सहयोग से रोमानिया पहुंचे और रोमानिया से सुरक्षित अपने राजस्थान पहुंचे हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई एयरपोर्ट से राजस्थान सरकार के सहयोग से जयपुर पहुंचे हैं. अपने घर पहुंचने पर खुशी है.

जयपुर. यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच फंसे भारतीय विद्यार्थी अपने वतन लौट रहे हैं. यूक्रेन में कई राजस्थानी स्टूडेंट्स भी फंसे हुए हैं. रविवार को 8 स्टूडेंट्स जयपुर एयरपोर्ट (Rajasthani students reached Jaipur from Ukraine) पहुंचे. स्टूडेंट्स यूक्रेन से मुंबई और फिर मुंबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्री ममता भूपेश ने स्टूडेंट्स को रिसीव किया. स्टूडेंट्स अजमेर, कोटा, बीकानेर सहित अन्य जिलों के रहने वाले हैं. अपने घर लौटने की खुशी में स्टूडेंट्स के चेहरे खिले हुए नजर आए.

राजस्थानी छात्र-छात्राओं को लाने के लिए नियुक्त किए गए राजस्थान फाउंडेशन के मुताबिक यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 8 स्टूडेंट्स को लेकर जयपुर पहुंची है. स्टूडेंट पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें जयपुर लाया गया है. भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन से लगती रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे. उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि एयर इंडिया की उड़ान के जरिए अपने देश लाया जा सके.

यूक्रेन से 8 स्टूडेंट्स पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

पढ़ें: यूक्रेन से स्टूडेंट्स की वापसी शुरू, पहले विमान से 9 और दूसरे से 18 राजस्थानी स्टूडेंट्स पहुंचे भारत

ममता भूपेश ने बताया कि राजस्थान की 8 बेटियां मुख्यमंत्री के प्रयासों से सकुशल घर पहुंची हैं. काफी मुश्किलों से बेटियां अपने घर पहुंच पाई हैं. कुछ स्टूडेंट्स यूक्रेन से दिल्ली पहुंच रहे हैं, उन्हें रिसीव करने दिल्ली जाएंगे. यूक्रेन के हालात खराब हैं. हमारी कोशिश है कि स्टूडेंट्स बॉर्डर एरिया तक पहुंचे और वहां से अपने देश वापस सुरक्षित लाए जा सकें. शनिवार रात को ये स्टूडेंट्स मुंबई पहुंचे थे और मुंबई से रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लाए गए. राजस्थान सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित अपने घर पहुंचे.

पढ़ें: रोमानिया बॉर्डर: भारी संख्या में पहुंचे भारतीय छात्रों के निकासी में देरी को लेकर रोष

यूक्रेन से जयपुर पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया कि रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच कर वहां से अपने देश वापस लौट पाए हैं. इंडियन एंबेसी की सहायता से बॉर्डर तक पहुंचे. रोमानिया होते हुए मुंबई पहुंचे और मुंबई से राजस्थान सरकार की सहायता से जयपुर पहुंचे हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि यूक्रेन में काफी पैनिक सिचुएशन थी. जब सुबह उठते थे, तो डर रहता था कि कुछ बुरा ना हो जाए. हर समय डरावना बना हुआ था. अभी भी कई साथी स्टूडेंट्स हैं जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हम चाहते हैं कि यूक्रेन में फंसे सभी साथी अपने देश लौट आएं.

पढ़ें: यूक्रेन के कीव में कर्फ्यू: यूनिवर्सिटी हॉस्टल में खाने-पीने का संकट, जोधपुर की छात्राओं ने बताई आपबीती

कोटा की रहने वाली जोया ने बताया कि यूक्रेन में हजारों स्टूडेंट्स अभी भी अपने देश लौटने का इंतजार कर रहे हैं. यूक्रेन में फायरिंग और धमाकों की आवाजें सुनने को मिल रही हैं. खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है. हम बड़ी मुश्किल से बॉर्डर तक पहुंचे और कई घंटों इंतजार के बाद रोमानिया पहुंचे. रोमानिया पहुंचने के बाद भारतीय दूतावास की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की गई. अजमेर की छात्रा आशी ने बताया कि यूक्रेन में दहशत का माहौल बना हुआ है.

भारतीय दूतावास के सहयोग से रोमानिया पहुंचे और रोमानिया से सुरक्षित अपने राजस्थान पहुंचे हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई एयरपोर्ट से राजस्थान सरकार के सहयोग से जयपुर पहुंचे हैं. अपने घर पहुंचने पर खुशी है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.