जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने बेकाबू हो चुके संक्रमण के बीच अस्पतालों और होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की कमी से जूझते गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों और दानदाताओं की मदद से ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने के क्रम में तीसरे ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की.
बता दें कि वार्ड 142 में पार्षद हिमांशु जैन की पहल पर श्याम सेवा केंद्र की ओर से दिए गए 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंदों के लिए समर्पित करके इस ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही सराफ ने महामारी के संकटकाल में मरीजों की मुश्किलों को समझकर मानवता की सेवा के लिए मदद का हाथ बढ़ाने की पहल करने के लिए श्याम सेवा केंद्र का आभार जताया.
पढ़ें: गहलोत सरकार के लिए कोरोना टेस्ट नहीं विधायकों का लॉयल्टी टेस्ट ज्यादा जरूरी: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
इस अवसर पर पार्षद हिमांशु जैन ने बताया कि श्याम सेवा केंद्र ने 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं. जिन्हें वार्ड नं. 142 में जरूरमंद मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोग मोबाइल नं. 94600 67604 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता करण सिंह, खेलेश कुमावत, आशीष सराफ, ललित भारद्वाज, वीरेंद्र सैनी और अन्य नागरिक उपस्थित रहे.
हेमाराम का इस्तीफा प्रकरण प्रदेश नेतृत्व के पाले में, माकन के बयान से गहलोत-डोटासरा की चिंता हुई दूर
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे और पायलट कैंप के विधायकों की नाराजगी के बाद चल रही उठापटक के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस परिवार का मामला है, राजस्थान के नेता इसको सुलझाने में सक्षम हैं.