ETV Bharat / city

जयपुर शहर भाजपा कच्ची बस्ती और अनाथालय में कर रही पतंग और मांझे का वितरण - Rajasthan News

जयपुर शहर भाजपा कच्ची बस्ती और अनाथालय में पतंग और मांझे का वितरण कर रही है. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर संदेश दे रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शहर भाजपा के इस पहल की सराहना की है.

Makar Sankranti 2020, Distribution of Kites and Manjas
पतंग और मांझे का वितरण
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:13 PM IST

जयपुर. मकर संक्रांति से एक दिन पहले बुधवार को जयपुर शहर भाजपा ने शहर के विभिन्न कच्ची बस्ती इलाकों और अनाथालय में पहुंचकर लोगों को निशुल्क पतंग-मांझा और तिल से बने व्यंजनों का वितरण किया. इसके लिए शहर भाजपा ने एक अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने की.

पतंग और मांझे का वितरण

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शहर भाजपा की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के विचारधारा की पतंग और भी ऊपर तक और जन-जन तक पहुंचेगी. पूनिया ने कहा कि जयपुर में मकर सक्रांति पर्व के दौरान पतंगबाजी का विशेष महत्व होता है, लेकिन इस पतंगबाजी को कोरोना के रोकथाम से जुड़े संदेश के साथ आगे बढ़ाए जाने की यह पहल सराहनीय है. इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी.

पढ़ें- Makar Sankranti 2021: वर्षों बाद बनेगा विशेष संयोग, 5 ग्रहों की होगी युक्ति, शनि और सूर्य का पिता-पुत्र योग देगा रोगों से मुक्ति

शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि पूरे जयपुर शहर में करीब 5000 पतंगों का वितरण किया जाएगा. इन पतंगों पर '2 गज दूरी, मास्क है जरूरी' जैसे कई स्लोगन लिखे हुए हैं ताकि जो भी इनके जरिए पतंगबाजी करें उन तक कोरोना वायरस से जुड़ा यह संदेश जरूर जाए.

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पतंग और मांझा के वितरण से जुड़ा ये कार्यक्रम आमजन में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए था, लेकिन अभियान की शुरुआत के दौरान ही भाजपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. सभी नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे के नजदीक खड़े हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए.

जयपुर. मकर संक्रांति से एक दिन पहले बुधवार को जयपुर शहर भाजपा ने शहर के विभिन्न कच्ची बस्ती इलाकों और अनाथालय में पहुंचकर लोगों को निशुल्क पतंग-मांझा और तिल से बने व्यंजनों का वितरण किया. इसके लिए शहर भाजपा ने एक अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने की.

पतंग और मांझे का वितरण

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शहर भाजपा की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के विचारधारा की पतंग और भी ऊपर तक और जन-जन तक पहुंचेगी. पूनिया ने कहा कि जयपुर में मकर सक्रांति पर्व के दौरान पतंगबाजी का विशेष महत्व होता है, लेकिन इस पतंगबाजी को कोरोना के रोकथाम से जुड़े संदेश के साथ आगे बढ़ाए जाने की यह पहल सराहनीय है. इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी.

पढ़ें- Makar Sankranti 2021: वर्षों बाद बनेगा विशेष संयोग, 5 ग्रहों की होगी युक्ति, शनि और सूर्य का पिता-पुत्र योग देगा रोगों से मुक्ति

शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि पूरे जयपुर शहर में करीब 5000 पतंगों का वितरण किया जाएगा. इन पतंगों पर '2 गज दूरी, मास्क है जरूरी' जैसे कई स्लोगन लिखे हुए हैं ताकि जो भी इनके जरिए पतंगबाजी करें उन तक कोरोना वायरस से जुड़ा यह संदेश जरूर जाए.

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पतंग और मांझा के वितरण से जुड़ा ये कार्यक्रम आमजन में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए था, लेकिन अभियान की शुरुआत के दौरान ही भाजपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. सभी नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे के नजदीक खड़े हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.