ETV Bharat / city

प्रशासनिक सर्जरी: 36 IPS और 7 IAS के तबादले, 4 जिलों के SP और 2 जिलों के कलेक्टर बदले

गहलोत सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार देर रात 36 आईपीएस, 7 आईएएस के तबादले कर दिए. सरकार ने 4 जिलों के एसपी भी बदल दिए हैं. 2 जिलों के कलेक्टरों को भी बदला गया है.

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:15 AM IST

प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची
प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

जयपुर. गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात 36 आईपीएस, 7 आईएएस के तबादले कर दिए. सरकार ने 4 जिलों के एसपी बदल दिए है. साथ में 2 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए. डूंगरपुर की जिला कलेक्टर बनाई गई नम्रता वर्षनि का तबादला निरस्त कर दिया है.

गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नम्रता के स्थान पर कानाराम को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर रेंज के आईजी सचिन मित्तल को हटा दिया गया है. मित्तल के स्थान पर अब एपीओ चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है.

प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, Transfers of administrative officers
प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची

8 प्रमोटी IPS को पहली बार मिली पोस्टिंग

सरकार ने 8 फरवरी को आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग दी है. भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पर अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव, शांतनु कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारुति जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण तोगस को पोस्टिंग दे दी गई है. इन अफसरों का हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ था.

प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, Transfers of administrative officers
प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची

पढ़ें- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले

किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग

  • APO चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया.
  • सचिन मित्तल को जोधपुर रेंज के आईजी पद से हटाया.
  • कानाराम- जिला कलेक्टर डूंगरपुर.
  • कैलाश बैरवा- जिला कलेक्टर बांसवाड़ा.
  • जगदीशचंद्र शर्मा को झुंझुनू का एसपी बनाया.
  • शिवराज मीणा को बूंदी का एसपी बनाया.
  • गौरव यादव को कोटा शहर का एसपी बनाया.
  • दीपक भार्गव को चित्तौड़गढ़ का एसपी बनाया.

IAS नम्रता वर्षनी का तबादला निरस्त. नम्रता को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन अब कानाराम होंगे डूंगरपुर के कलेक्टर.


प्रमोटी IPS को मिली पोस्टिंग

  • प्रशाखा माथुर- निदेशक, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर.
  • बीजू जॉर्ज जोसफ के- एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड.
  • सुष्मित विश्वास- एडीजी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो.
  • दिनेश एमएन एडीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय.
  • स्मिता श्रीवास्तव- एडीजी यातायात.
  • सचिन मित्तल- आईजी पुलिस मुख्यालय.
  • बिपिन कुमार कुमार पांडे- IG मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, जयपुर.
  • भूपेंद्र साहू- आईजी एसीआरबी.
  • दीपक कुमार- डीआईजी आर्म्ड बटालियन पुलिस मुख्यालय.
  • विष्णु कांत- डीआईजी एसओजी, जयपुर.
  • जयनारायण -डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय.
  • अंशुमन भोमिया- डीआईजी ट्रैफिक पुलिस पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया.
  • राहुल प्रकाश- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ट्रैफिक मुख्यालय, जयपुर.
  • अनिल कुमार टांक-- प्रधानाचार्य पीटीएस, किशनगढ़.
  • प्रीति जैन- पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पोलोसिंग, जयपुर.
  • अजय सिंह -सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग, जयपुर.
  • अनिल कुमार द्वितीय- पुलिस अधीक्षक सीआईडी.
  • सुनीलकुमार विश्नोई- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, जयपुर.
  • भंवरसिंह नाथावत- पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच (ह्युमन राइट एंड वीकर सेक्शन) जयपुर.
  • ममता गुप्ता- पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड.
  • मोनिका सेन- उपायुक्त पुलिस जयपुर रेल मेट्रो कॉरपोरेशन.
  • अमृता दुहान- कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी, नई दिल्ली.
  • राजेश कुमार मीणा- प्राचार्य आरपीटीसी, जोधपुर.
  • अरशद अली- कमांडेंट 14 बटालियन आरएसी पहाड़ी, भरतपुर.
  • आलोक श्रीवास्तव- पुलिस अधीक्षक, एसीआरबी.
  • शांतनु कुमार सिंह- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सुरक्षा, जयपुर.
  • देवेंद्र कुमार बिश्नोई- कमांडेंट थर्ड बटालियन आरएसी, बीकानेर.
  • मारुती जोशी-पुलिस अधीक्षक सतर्कता, जयपुर.
  • विनीत कुमार बंसल- कमांडेंट 9 वीं बटालियन, टोंक.
  • श्याम सिंह- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, जयपुर.
  • नारायण तोगस- कमांडेंट पांचवी बटालियन, जयपुर के पद पर लगाया गया.

पढ़ें- Exclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...


7 IAS के तबादले

  • विनीता श्रीवास्तव- सदस्य राजस्व मंडल, अजमेर.
  • कैलाश बैरवा- जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा.
  • रेनू जयपाल- रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल, अजमेर.
  • कानाराम- जिला कलेक्टर, डूंगरपुर.
  • डॉ मंजू- उपखंड अधिकारी, बड़गांव.
  • अक्षय गोदारा- उपखंड अधिकारी झाडोल लगाया गया.
  • नमृता की पोस्टिंग सीईओ चित्तौड़गढ़ के पद पर रहेगी.


2 तबादला सूची जारी कर दिए कड़े संदेश

एक दिन में ही 2 बड़ी तबादला सूची जारी कर गहलोत सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी कर दी है. दरअसल राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी. तबादला सूचियों का मुख्यमंत्री स्तर पर कई बार मंथन हुआ.

मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही राज्य के कार्मिक विभाग ने आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई. सीएम गहलोत अफसरों की कार्यप्रणाली से नाखुश बताए जा रहे थे, यही कारण है, कि एक ही दिन में आईएएस और आईपीएस के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं.

बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी करने के बाद अब मुख्यमंत्री अफसरों से काम चाहते हैं. जो अफसर सरकार के पैमाने पर खरे नहीं उतरेंगे उन्हें अहम जिम्मेदारी से हटा दिया जाएगा. एक ही दिन में दो बड़ी तबादला सूची जारी करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाकारा और लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दे दिया है.

जयपुर. गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात 36 आईपीएस, 7 आईएएस के तबादले कर दिए. सरकार ने 4 जिलों के एसपी बदल दिए है. साथ में 2 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए. डूंगरपुर की जिला कलेक्टर बनाई गई नम्रता वर्षनि का तबादला निरस्त कर दिया है.

गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नम्रता के स्थान पर कानाराम को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर रेंज के आईजी सचिन मित्तल को हटा दिया गया है. मित्तल के स्थान पर अब एपीओ चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है.

प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, Transfers of administrative officers
प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची

8 प्रमोटी IPS को पहली बार मिली पोस्टिंग

सरकार ने 8 फरवरी को आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग दी है. भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पर अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव, शांतनु कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारुति जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण तोगस को पोस्टिंग दे दी गई है. इन अफसरों का हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ था.

प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, Transfers of administrative officers
प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची

पढ़ें- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले

किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग

  • APO चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया.
  • सचिन मित्तल को जोधपुर रेंज के आईजी पद से हटाया.
  • कानाराम- जिला कलेक्टर डूंगरपुर.
  • कैलाश बैरवा- जिला कलेक्टर बांसवाड़ा.
  • जगदीशचंद्र शर्मा को झुंझुनू का एसपी बनाया.
  • शिवराज मीणा को बूंदी का एसपी बनाया.
  • गौरव यादव को कोटा शहर का एसपी बनाया.
  • दीपक भार्गव को चित्तौड़गढ़ का एसपी बनाया.

IAS नम्रता वर्षनी का तबादला निरस्त. नम्रता को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन अब कानाराम होंगे डूंगरपुर के कलेक्टर.


प्रमोटी IPS को मिली पोस्टिंग

  • प्रशाखा माथुर- निदेशक, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर.
  • बीजू जॉर्ज जोसफ के- एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड.
  • सुष्मित विश्वास- एडीजी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो.
  • दिनेश एमएन एडीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय.
  • स्मिता श्रीवास्तव- एडीजी यातायात.
  • सचिन मित्तल- आईजी पुलिस मुख्यालय.
  • बिपिन कुमार कुमार पांडे- IG मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, जयपुर.
  • भूपेंद्र साहू- आईजी एसीआरबी.
  • दीपक कुमार- डीआईजी आर्म्ड बटालियन पुलिस मुख्यालय.
  • विष्णु कांत- डीआईजी एसओजी, जयपुर.
  • जयनारायण -डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय.
  • अंशुमन भोमिया- डीआईजी ट्रैफिक पुलिस पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया.
  • राहुल प्रकाश- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ट्रैफिक मुख्यालय, जयपुर.
  • अनिल कुमार टांक-- प्रधानाचार्य पीटीएस, किशनगढ़.
  • प्रीति जैन- पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पोलोसिंग, जयपुर.
  • अजय सिंह -सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग, जयपुर.
  • अनिल कुमार द्वितीय- पुलिस अधीक्षक सीआईडी.
  • सुनीलकुमार विश्नोई- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, जयपुर.
  • भंवरसिंह नाथावत- पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच (ह्युमन राइट एंड वीकर सेक्शन) जयपुर.
  • ममता गुप्ता- पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड.
  • मोनिका सेन- उपायुक्त पुलिस जयपुर रेल मेट्रो कॉरपोरेशन.
  • अमृता दुहान- कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी, नई दिल्ली.
  • राजेश कुमार मीणा- प्राचार्य आरपीटीसी, जोधपुर.
  • अरशद अली- कमांडेंट 14 बटालियन आरएसी पहाड़ी, भरतपुर.
  • आलोक श्रीवास्तव- पुलिस अधीक्षक, एसीआरबी.
  • शांतनु कुमार सिंह- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सुरक्षा, जयपुर.
  • देवेंद्र कुमार बिश्नोई- कमांडेंट थर्ड बटालियन आरएसी, बीकानेर.
  • मारुती जोशी-पुलिस अधीक्षक सतर्कता, जयपुर.
  • विनीत कुमार बंसल- कमांडेंट 9 वीं बटालियन, टोंक.
  • श्याम सिंह- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, जयपुर.
  • नारायण तोगस- कमांडेंट पांचवी बटालियन, जयपुर के पद पर लगाया गया.

पढ़ें- Exclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...


7 IAS के तबादले

  • विनीता श्रीवास्तव- सदस्य राजस्व मंडल, अजमेर.
  • कैलाश बैरवा- जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा.
  • रेनू जयपाल- रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल, अजमेर.
  • कानाराम- जिला कलेक्टर, डूंगरपुर.
  • डॉ मंजू- उपखंड अधिकारी, बड़गांव.
  • अक्षय गोदारा- उपखंड अधिकारी झाडोल लगाया गया.
  • नमृता की पोस्टिंग सीईओ चित्तौड़गढ़ के पद पर रहेगी.


2 तबादला सूची जारी कर दिए कड़े संदेश

एक दिन में ही 2 बड़ी तबादला सूची जारी कर गहलोत सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी कर दी है. दरअसल राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी. तबादला सूचियों का मुख्यमंत्री स्तर पर कई बार मंथन हुआ.

मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही राज्य के कार्मिक विभाग ने आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई. सीएम गहलोत अफसरों की कार्यप्रणाली से नाखुश बताए जा रहे थे, यही कारण है, कि एक ही दिन में आईएएस और आईपीएस के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं.

बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी करने के बाद अब मुख्यमंत्री अफसरों से काम चाहते हैं. जो अफसर सरकार के पैमाने पर खरे नहीं उतरेंगे उन्हें अहम जिम्मेदारी से हटा दिया जाएगा. एक ही दिन में दो बड़ी तबादला सूची जारी करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाकारा और लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दे दिया है.

Intro:गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बड़े स्तर पर की सर्जरी
संवेदनशील प्रशासन के लिए लापरवाह अफसरों को दिया कड़ा संदेश
36 ips व 7 ias के तबादले, 4 जिलों के sp व 2 जिलों के कलेक्टर बदले
--
जयपुर
गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात 36 आईपीएस, 7 आईएएस, के तबादले कर दिए, सरकार ने 4 जिलों के एसपी बदल दिए है। साथ में 2 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए। डूंगरपुर की जिला कलेक्टर बनाई गई नम्रता वर्षनि का तबादला निरस्त कर दिया है। नम्रता स्थान पर कानाराम को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर रेंज के आईजी सचिन मित्तल को हटा दिया गया है। मित्तल के स्थान पर अब एपीओ चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।
8 प्रमोटी आईपीएस को पहली बार मिली पोस्टिंग
सरकार ने 8 फरवरी आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग दी। भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पर अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव, शांतनु कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारुति जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण तोगस को पोस्टिंग दे दी गई है। इन अफसरों का हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ था।
किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग
--apo चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया
--सचिन मित्तल को जोधपुर रेंज के आईजी पद से हटाया,
--कानाराम- जिला कलेक्टर डूंगरपुर
--कैलाश बैरवा- जिला कलेक्टर बांसवाड़ा
--जगदीशचंद्र शर्मा को झुंझुनू का एसपी बनाया
--शिवराज मीणा को बूंदी का एसपी बनाया
--गौरव यादव को कोटा शहर का एसपी बनाया
--दीपक भार्गव को चित्तौड़गढ़ का एसपी बनाया
--ias नम्रता वर्षनी का तबादला निरस्त
--नमृता को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया था
--अब कानाराम होंगे डूंगरपुर के कलेक्टर
--8 प्रमोटी ips को मिली पोस्टिंग

--प्रशाखा माथुर - निदेशक, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर
--बीजू जॉर्ज जोसफ के- एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
--सुष्मित विश्वास- एडीजी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो,
--दिनेश एमएन एडीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय ,
--स्मिता श्रीवास्तव- एडीजी यातायात,
--सचिन मित्तल- आईजी पुलिस मुख्यालय
--बिपिन कुमार कुमार पांडे- ig मानवधिकारअधिकार पुलिस मुख्यालय जयपुर,
--भूपेंद्र साहू- आईजी एसीआरबी
--दीपक कुमार- डीआईजी आर्म्ड बटालियन पुलिस मुख्यालय
--विष्णु कांत- डीआईजी एसओजी जयपुर
--जयनारायण -डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय
--अंशुमन भोमिया- डीआईजी ट्रैफिक पुलिस पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया
राहुल प्रकाश- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,ट्रैफिक जयपुर मुख्यालय,
--अनिल कुमार टांक-- प्रधानाचार्य पीटीएस किशनगढ़
--प्रीति जैन- पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पोलोसिंग जयपुर,
--अजय सिंह -सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग जयपुर,
--अनिल कुमार द्वितीय- पुलिस अधीक्षक सीआईडी
--सुनीलकुमार विश्नोई- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर,
--भंवरसिंह नाथावत- पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच (हुमन राइट एंड वीकरसेक्शन) जयपुर,
--ममता गुप्ता- पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड,
--मोनिका सेन- उपायुक्त पुलिस जयपुर रेल मेट्रो कॉरपोरेशन,
--अमृता दुहान- कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी, नई दिल्ली,
--राजेश कुमार मीणा- प्राचार्य आरपीटीसी जोधपुर,
--अरशद अली- कमांडेंट 14 बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर,
--आलोक श्रीवास्तव- पुलिस अधीक्षक एसीआरबी,
--शांतनु कुमार सिंह- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सुरक्षा जयपुर,
--देवेंद्र कुमार बिश्नोई- कमांडेंट थर्ड बटालियन आरएसी बीकानेर,
--मारुती जोशी-पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर,
--विनीत कुमार बंसल- कमांडेंट 9 वीं बटालियन टोंक,
--श्याम सिंह- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर,
--नारायण तोगस- कमांडेंट पांचवी बटालियन जयपुर, के पद पर लगाया गया
--------------------------------------
7 ias के तबादले
विनीता श्रीवास्तव-सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
कैलाश बैरवा- जिला कलेक्टर बांसवाड़ा
रेनू जयपाल-रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर
कानाराम- जिला कलेक्टर डूंगरपुर
डॉ मंजू- उपखंड अधिकारी बड़गांव
अक्षय गोदारा-उपखंड अधिकारी झाडोल लगाया गया
नम्रता की पोस्टिंग सीईओ चित्तौड़गढ़ के पद पर रहेगी

दो तबादला सूची जारी कर दिए कड़े संदेश
एक दिन में ही दो बड़ी तबादला सूची जारी कर गहलोत सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी कर दी है। दरअसल, राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी। तबादला सूचियों का मुख्यमंत्री स्तर पर कई बार मंथन हुआ। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही राज्य के कार्मिक विभाग ने आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई।
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अफसरों की कार्यप्रणाली से नाखुश बताए जा रहे थे यही कारण है कि एक ही दिन में आईएएस और आईपीएस के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं।
बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी करने के बाद अब मुख्यमंत्री अफसरों से काम चाहते हैं। जो अफसर सरकार के पैमाने पर खरे नहीं उतरेंगे उन्हें अहम जिम्मेदारी से हटा दिया जाएगा। एक ही दिन में दो बड़ी तबादला सूची जारी करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाकारा और लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दे दिया है।Body:VoConclusion:Voi
Last Updated : Feb 10, 2020, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.