ETV Bharat / city

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कोरोना वॉरियर्स का होना चाहिए 50 लाख का बीमा - Mahesh Joshi

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सीएम गहलोत को पत्र लिख कर अपील की है कि प्रदेश में कोरोना वॉरियर के तौर पर काम कर रहे सफाईकर्मी, जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में सफाई का काम कर रहे हैं. उनका स्वास्थ्य कर्मियों की तरह 50 लाख का बीमा करवाया जाए.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, Chief whip Mahesh Joshi wrote a letter to the Chief Minister
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह आग्रह किया है कि सफाईकर्मी प्रदेश के कोरोना वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं, उन सफाई कर्मियों का भी स्वास्थ्य कर्मियों की तरह 50 लाख का बीमा करवाया जाए, जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में सफाई का काम कर रहे हैं.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें संयुक्त बाल्मीकि और सफाई श्रमिक संघ से पत्र मिला है. जिसमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तरह उन्हें भी 50 लाख का बीमा देने की मांग की है. जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में जिस तरीके से कोविड-19 कोरोनावायरस की समस्या से हर कोई जूझ रहा है और काफी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित हो गए हैं.

पढ़ें- Special: लॉकडाउन में काम बंद, तो मजबूरी में छोटे कामगारों ने बदल लिया काम

ऐसे में वाल्मीकि समाज के लोग जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में सफाई व्यवस्थाओं से जुड़े हैं उनकी सुरक्षा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है. हाल ही में अन्य राज्यों ने भी सफाई कर्मियों का बीमा करवाया है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया की इस मांग पर मुख्यमंत्री सहानुभूति पूर्वक विचार करें.

साथ ही संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ से जुड़े श्रमिकों को, जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत है उन्हें 50 लाख का बीमा दिए जाने के निर्देश प्रदान करें. इससे कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे इन सफाई श्रमिकों का भी मनोबल बढ़ेगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह आग्रह किया है कि सफाईकर्मी प्रदेश के कोरोना वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं, उन सफाई कर्मियों का भी स्वास्थ्य कर्मियों की तरह 50 लाख का बीमा करवाया जाए, जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में सफाई का काम कर रहे हैं.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें संयुक्त बाल्मीकि और सफाई श्रमिक संघ से पत्र मिला है. जिसमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तरह उन्हें भी 50 लाख का बीमा देने की मांग की है. जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में जिस तरीके से कोविड-19 कोरोनावायरस की समस्या से हर कोई जूझ रहा है और काफी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित हो गए हैं.

पढ़ें- Special: लॉकडाउन में काम बंद, तो मजबूरी में छोटे कामगारों ने बदल लिया काम

ऐसे में वाल्मीकि समाज के लोग जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में सफाई व्यवस्थाओं से जुड़े हैं उनकी सुरक्षा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है. हाल ही में अन्य राज्यों ने भी सफाई कर्मियों का बीमा करवाया है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया की इस मांग पर मुख्यमंत्री सहानुभूति पूर्वक विचार करें.

साथ ही संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ से जुड़े श्रमिकों को, जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत है उन्हें 50 लाख का बीमा दिए जाने के निर्देश प्रदान करें. इससे कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे इन सफाई श्रमिकों का भी मनोबल बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.