जयपुर. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित अशोक चौहान, पृथ्वीराज चौहान और सुशील शिंदे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं अविनाश पांडे ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए वह एयरपोर्ट के अंदर चले गए.
इस दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए उनके सवालों का सतर्कता के साथ जबाब दिए. महाराष्ट्र के अन्य विधयकों के भी दिल्ली जाने को लेकर जोशी ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं है. वहीं सोनिया गांधी द्वारा बुलाए गए बैठक के कारण को लेकर भी जोशी ने बचते हुए कहा कि कि सोनिया जी बैठक में क्या निर्णय लेंगी, वह तो उन्हें ही पता है. वहीं शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि हाई कमान और महाराष्ट्र के विधायको की जो भावना है उसी के अनुसार फैसला होगा.
बता दें कि महाराष्ट्र के 44 विधायक जयपुर में रुके हुए हैं. वहीं सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और महाराष्ट्र के कुछ एमएलए शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.