ETV Bharat / city

अजय माकन के दौरे को लेकर क्या बोले महेश जोशी? - अजय माकन का राजस्थान दौरा

राजस्थान में गहलोत सरकार के दो साल पूरा होने पर शुक्रवार को अजय माकन जयपुर आ रहे है. माकन को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे है. इस दौरान महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए अजय माकन के दौरे को लेकर भी कई बाते साझा की.

अजय माकन का राजस्थान दौरा, Ajay Maken Rajasthan tour
महेश जोशी ने मीडिया से की बातचीत
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान के दौरे पर जयपुर पहुंचे. ऐसे में माकन को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए कांग्रेस के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद हैं. अजय माकन को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंचे हैं.

महेश जोशी ने मीडिया से की बातचीत

इस दौरान महेश जोशी ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, अजय माकन राजस्थान में कांग्रेस के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी राजस्थान के तमाम मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिलों में जाकर वहां लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धि को बता कर आए हैं. ऐसे में अब माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ जयपुर में बैठक लेंगे और उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा.

इसके साथ ही महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह भी कल दिल्ली गए थे और महेश जोशी और अजय माखन से मुलाकात हुई थी. जोशी ने कहा कि यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उनको मिलने का समय मिला तो वहां जाकर उनसे मिलकर भी आए.

पढे़ं- दिसंबर में होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां : पायलट

महेश जोशी ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी कहा कि, किसान आंदोलन का कांग्रेस के द्वारा समर्थन किया जा रहा है. अभी हाल ही में राहुल गांधी भी राष्ट्रपति से मिलकर आए थे और उन्हें किसान विरोधी कानून के बारे में भी अवगत कराया है. महेश जोशी ने कहा कि, किसान विरोधी कानून को केंद्र सरकार को वापस भी लेना चाहिए . महेश जोशी ने कहा कि मैं भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की निंदा भी करता हूं कि, जो सोशल मीडिया पर इस आंदोलन के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान के दौरे पर जयपुर पहुंचे. ऐसे में माकन को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए कांग्रेस के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद हैं. अजय माकन को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंचे हैं.

महेश जोशी ने मीडिया से की बातचीत

इस दौरान महेश जोशी ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, अजय माकन राजस्थान में कांग्रेस के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी राजस्थान के तमाम मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिलों में जाकर वहां लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धि को बता कर आए हैं. ऐसे में अब माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ जयपुर में बैठक लेंगे और उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा.

इसके साथ ही महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह भी कल दिल्ली गए थे और महेश जोशी और अजय माखन से मुलाकात हुई थी. जोशी ने कहा कि यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उनको मिलने का समय मिला तो वहां जाकर उनसे मिलकर भी आए.

पढे़ं- दिसंबर में होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां : पायलट

महेश जोशी ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी कहा कि, किसान आंदोलन का कांग्रेस के द्वारा समर्थन किया जा रहा है. अभी हाल ही में राहुल गांधी भी राष्ट्रपति से मिलकर आए थे और उन्हें किसान विरोधी कानून के बारे में भी अवगत कराया है. महेश जोशी ने कहा कि, किसान विरोधी कानून को केंद्र सरकार को वापस भी लेना चाहिए . महेश जोशी ने कहा कि मैं भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की निंदा भी करता हूं कि, जो सोशल मीडिया पर इस आंदोलन के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.