जयपुर. उपेन यादव की ओर से आज बुधवार को जारी ताजा बयान में बताया गया है कि कल (मंगलवार) देर रात सरकार की तरफ से वार्ता का न्योता मिला था. धरने पर बैठे पांच भर्तियों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद सर्वसमिति से महेश जोशी द्वारा रात 12 उपेन यादव व अन्य 5 साथियों का अनशन तुड़वाया गया.
पढ़ें : राजस्थान में ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा 'मैं भी उपेन यादव' अभियान
उनका कहना है कि मांग पत्र की कुछ मांगे पूरी हो चुकी हैं और बाकि बची कुछ मांगों के संबंध में आज मीटिंग है. आज सीएमओ में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से 6 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी. यह भी बताया गया है कि अभी शहीद स्मारक पर धरना यथावत है और आगे की रणनीति आज की वार्ता के बाद तय की जाएगी.