ETV Bharat / city

पौंड्रिक पार्क को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान फासीवादी सोच की परिचायक- महेश जोशी

जयपुर में पौंड्रिक पार्क में पार्किंग मामले पर बीजेपी नेताओं के बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं के बयान को उनकी फासीवादी सोच का परिचायक बताया.

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:35 PM IST

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
पौंड्रिक पार्क पर महेश जोशी का पलटवार

जयपुर. जिले में पौंड्रिक पार्क में पार्किंग मामले पर आए बीजेपी नेताओं के बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के बयान को उनकी फासीवादी सोच का परिचायक बताया. साथ ही कहा कि यदि इतनी ही ताकत है तो कोर्ट में दायर याचिका वापस ले और अपने मंसूबे पूरे करके दिखाएं.

पौंड्रिक पार्क में पार्किंग निर्माण के मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीजेपी नेताओं की ओर से दिए गए बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ से तो अतार्किक, अपरिपक्व और हास्यास्पद बातों की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन देश में विश्व विख्यात जयपुर जैसे शहर का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करने वाले सांसद के श्रीमुख से इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसके लिए सांसद महोदय को सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर खेद प्रकट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को इतना ही गुरूर है कि अदालत का फैसला पौंड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने के पक्ष में आने के बावजूद केंद्र सरकार के दखल से पार्किंग का निर्माण कार्य रुकवाने की ताकत रखते हैं तो अदालत से अपनी पिटीशन वापस ले लें. बेमतलब अदालत का समय क्यों खराब कर रहे हैं.

पढ़ें: टिकैत को प्रदेश में किसानों का समर्थन नहीं...ये सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करने वाली गैंग: सीपी जोशी

महेश जोशी ने स्पष्ट किया कि पौंड्रिक पार्क में भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है. साथ ही देश के मूल स्वरूप से कतई छेड़छाड़ नहीं होगी. चूंकि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है. इसलिए अदालत का जो भी फैसला होगा वो शिरोधार्य होगा. उन्होंने कहा कि पौंड्रिक पार्क सहित पूरे हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वो नियमानुसार हो रहे हैं. उनमें कार्य की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जा रहा है.

इसके अलावा महेश जोशी ने सभी से अपील की कि विकास कार्य कराए जाने के दौरान अगर कहीं भी हेरिटेज से छेड़छाड़, नियमों की अनदेखी या कार्य की गुणवत्ता से समझौता होता नजर आए, तो ध्यान में लाएं. ऐसी बातों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन सिर्फ थोथी राजनीति करने के लिए नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर विकास कार्यों में अनावश्यक रोड़ा नहीं अटकाएं.

जयपुर. जिले में पौंड्रिक पार्क में पार्किंग मामले पर आए बीजेपी नेताओं के बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के बयान को उनकी फासीवादी सोच का परिचायक बताया. साथ ही कहा कि यदि इतनी ही ताकत है तो कोर्ट में दायर याचिका वापस ले और अपने मंसूबे पूरे करके दिखाएं.

पौंड्रिक पार्क में पार्किंग निर्माण के मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीजेपी नेताओं की ओर से दिए गए बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ से तो अतार्किक, अपरिपक्व और हास्यास्पद बातों की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन देश में विश्व विख्यात जयपुर जैसे शहर का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करने वाले सांसद के श्रीमुख से इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसके लिए सांसद महोदय को सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर खेद प्रकट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को इतना ही गुरूर है कि अदालत का फैसला पौंड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने के पक्ष में आने के बावजूद केंद्र सरकार के दखल से पार्किंग का निर्माण कार्य रुकवाने की ताकत रखते हैं तो अदालत से अपनी पिटीशन वापस ले लें. बेमतलब अदालत का समय क्यों खराब कर रहे हैं.

पढ़ें: टिकैत को प्रदेश में किसानों का समर्थन नहीं...ये सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करने वाली गैंग: सीपी जोशी

महेश जोशी ने स्पष्ट किया कि पौंड्रिक पार्क में भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है. साथ ही देश के मूल स्वरूप से कतई छेड़छाड़ नहीं होगी. चूंकि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है. इसलिए अदालत का जो भी फैसला होगा वो शिरोधार्य होगा. उन्होंने कहा कि पौंड्रिक पार्क सहित पूरे हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वो नियमानुसार हो रहे हैं. उनमें कार्य की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जा रहा है.

इसके अलावा महेश जोशी ने सभी से अपील की कि विकास कार्य कराए जाने के दौरान अगर कहीं भी हेरिटेज से छेड़छाड़, नियमों की अनदेखी या कार्य की गुणवत्ता से समझौता होता नजर आए, तो ध्यान में लाएं. ऐसी बातों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन सिर्फ थोथी राजनीति करने के लिए नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर विकास कार्यों में अनावश्यक रोड़ा नहीं अटकाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.