जयपुर. शांति धारीवाल के बयान का उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बचाव (Mahendra Chaudhary defends Minister Shanti Dhariwal) किया है. उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल ऐसा बयान नहीं दे सकते. उन्होंने मर्द नहीं मर्ज कहा होगा. मुख्यमंत्री वैसे भी कहते हैं कि हर गलती कीमत मांगतीं है. विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए गुरुवार को यह बात कहीं.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार थी लेकिन अब बीजेपी एक-दो राज्यों पर ही जीतेगी. बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ये शुरुआती रुझान है शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी.
भाजपा के पास खोने ही खोने को है प्राप्त करने को कुछ भी नहीं है. जब स्थिति स्पष्ट होगी तब भाजपा को निराशा हाथ लगेगी. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों ने देश में माहौल बनाने की कोशिश की लेकिन जनता उन्हें नकार रही है.
अन्य राज्यों के विधायकों की राजस्थान में बाड़े बंदी के सवाल पर महेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. पंजाब के रुझानों को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि फिलहाल तो यह रुझान ही है इन में उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन जब अंतिम परिणाम आएंगे तब सरकार कांग्रेस ही बनाएगी.
शांति धारीवाल के दिए गए विवादित बयान (Shanti Dhariwal Rape Remark in Vidhansabha) को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि शांति धारीवाल के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. शांति धारीवाल ने मर्ज का प्रदेश कहा था और वैसे भी मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हर गलती कीमत मांगती है लेकिन मेरा मानना है कि मंत्री शांति धारीवाल ने इस तरह का बयान नहीं दिया.