जयपुर. महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह (Jat Talent Award Ceremony in Jaipur) में जाट समाज की 500 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा. यह समारोह 26 दिसंबर को होगा. कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत भी शिरकत करेंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह वीर तेजा जाट छात्रावास समिति ब्यावर की ओर से आयोजित किया जाएगा. वीर तेजा जाट छात्रावास समिति ब्यावर की संरक्षक और विधानसभा पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा सिंह और अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है.
वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान के साथ देश की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही समारोह में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता और हाल ही में किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले राकेश टिकैत, राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और वन मंत्री हेमाराम चौधरी इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे.
डॉक्टरों, साहित्यकारों और जनप्रतिनिधियों को भी किया जाएगा सम्मानित
वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सम्मान समारोह में दसवीं, बाहरवीं, स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 85 फीसदी या अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं, डॉक्टरों, साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.