ETV Bharat / city

MP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सियासी भूचाल आ गया है. जिसके बाद अब बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों को जयपुर भेजा जा रहा है.

ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में कांग्रेस के विधायक,Congress MLA at Buena Vista Resort
ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में रुकेंगे एमपी कांग्रेस के विधायक
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:44 AM IST

जयपुर. मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेज रही हैं. जहां एक ओर कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है.

ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में एमपी कांग्रेस के विधायकों के रुकने की सूचना

वहीं, एमपी कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में भेजने की चर्चा है, जहां 50 कमरों की बुकिंग की बात भी सामने आ रही है. ऐसे में ये चर्चा विषय बना हुआ है. बता दें कि ये वहीं रिसोर्ट है जहां पहले महाराष्ट्र के विधायक रुके थे.

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के चलते इस समय आए सियासी संकट में विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में बुकिंग बंद कर दी गई है. फिलहाल रिसोर्ट में एक पार्टी की बुकिंग चल रही है, जिसका बुधवार दोपहर में चेकआउट होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक यहां आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- MP के बाद राजस्थान पर नजर: शाहनवाज हुसैन बोले- पायलट के साथ भी हो रहा सिंधिया जैसा व्यवहार

वहीं, महाराष्ट्र विधायकों के बाद अब राजस्थान में मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों का राजनीतिक टूर हो सकता है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार को बचाने में लगी है और सभी विधायकों को जयपुर लाने की तैयारी की जा रही है. जिससे किसी तरह से सेंधमारी ना हो सके. अगर मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर में आते हैं तो राज्यसभा चुनाव होने तक यही रुकेंगे.

जानकारी के मुताबिक 16 मार्च से मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होंगे, यानी 15 मार्च तक कांग्रेस विधायक जयपुर में रुक सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहराया गया था. जहां करीब 5 दिन तक महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों का राजनीतिक टूर चला था.

जयपुर. मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेज रही हैं. जहां एक ओर कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है.

ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में एमपी कांग्रेस के विधायकों के रुकने की सूचना

वहीं, एमपी कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में भेजने की चर्चा है, जहां 50 कमरों की बुकिंग की बात भी सामने आ रही है. ऐसे में ये चर्चा विषय बना हुआ है. बता दें कि ये वहीं रिसोर्ट है जहां पहले महाराष्ट्र के विधायक रुके थे.

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के चलते इस समय आए सियासी संकट में विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में बुकिंग बंद कर दी गई है. फिलहाल रिसोर्ट में एक पार्टी की बुकिंग चल रही है, जिसका बुधवार दोपहर में चेकआउट होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक यहां आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- MP के बाद राजस्थान पर नजर: शाहनवाज हुसैन बोले- पायलट के साथ भी हो रहा सिंधिया जैसा व्यवहार

वहीं, महाराष्ट्र विधायकों के बाद अब राजस्थान में मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों का राजनीतिक टूर हो सकता है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार को बचाने में लगी है और सभी विधायकों को जयपुर लाने की तैयारी की जा रही है. जिससे किसी तरह से सेंधमारी ना हो सके. अगर मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर में आते हैं तो राज्यसभा चुनाव होने तक यही रुकेंगे.

जानकारी के मुताबिक 16 मार्च से मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होंगे, यानी 15 मार्च तक कांग्रेस विधायक जयपुर में रुक सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहराया गया था. जहां करीब 5 दिन तक महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों का राजनीतिक टूर चला था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.