जयपुर. राजस्थान में मदरसों को विशेष अनुदान देने के मुद्दे पर भाजपा नेता और विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार (Congress government) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सामान्य शिक्षा, सामान्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को दरकिनार कर कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण का कार्ड खेल रही है.
भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 1 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया है. इसके तहत अनुदानित मदरसों में प्राथमिक स्तर के मदरसों को 15 लाख रुपए और सेकेंडरी स्तर के मदरसों को 25 लाख रुपए का आर्थिक अनुदान देने की व्यवस्था की गई है. सामान्य शिक्षा जिसमें सबको पढ़ाया जा सकता है. ऐसे में अलग से मदरसों की जरूरत नहीं थी और यदि मदरसे चल भी रहे हैं तो फिर उसके समानांतर कम से कम सामान्य शिक्षा की चिंता तो की जाती.
यह भी पढ़ें. गुटबाजी हर पार्टी में होती है, लेकिन भाजपा में संसदीय बोर्ड का निर्णय सर्वोच्च : ओम माथुर
सामान्य शिक्षा के अधिकांश स्कूलों में भवन नहीं है. कुछ स्कूल किराए के भवनों में चल रहे हैं. कुछ भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में चल रहे हैं. लेकिन उनकी चिंता नहीं की जा रही है. आंगनबाड़ी केंद्र जिन पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं. वो अधिकांश किराए के भवनों में चल रहे हैं. उनकी चिंता नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केवल तुष्टिकरण के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के वोट पाने के लिए इस प्रकार का षड्यंत्र कांग्रेस के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) कर रहे हैं.