जयपुर. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत, राज्यों को सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों में साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करने के निर्देश दिए हुए हैं. यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने जनता को संबोधित करते हुए एहतियात बरतने का आग्रह किया है.
लेकिन राजधानी जयपुर की अगर बात की जाए तो यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अब तक सैनिटेशन की उचित व्यवस्था नहीं की गई है. शहर में डेढ़ से दो लाख यात्रियों वाली लो फ्लोर बस के कर्मचारियों ने भी अब प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कर्मचारियों के सवैतनिक अवकाश घोषित करने, मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने उपलब्ध कराने और डिपो स्तर पर हेल्थ चेकअप करवाने के लिए प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें- Corona के चलते आगामी आदेशों तक सरकारी छात्रावासों में अवकाश : मंत्री
हालांकि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जरूर संज्ञान लिया. जिसके बाद अब यहां मेट्रो को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ समित शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर के सामान्य इंस्ट्रक्शन फॉलो किए जा रहे हैं. मेट्रो ऑपरेशन स्टाफ इस बात का ध्यान रख रहा है कि ज्यादा लोग एक ही स्थान पर खड़े ना हो. स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.
वहीं, सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन से जहां-जहां यात्री टच करते हैं उन जगहों को साफ कराया जा रहा है. प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमाघर तक बंद करा दिए. लेकिन जिस पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोग खचाखच भरे होते हैं, उस तरफ प्रशासन का ध्यान तक नहीं.