ETV Bharat / city

जयपुर: लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला, CCTV फुटेज आया सामने - Jaipur News

जयपुर के टोंक रोड पर रविवार को एक लो फ्लोर बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अब इस सड़क हादसे की CCTV फुटेज सामने आई है.

लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला,  Low-floor bus crushes bike riders
लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 2:26 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर हुए सड़क हादसे का CCTV सामने आया है. रविवार दोपहर को तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस ने आगे चल रहे बाइक सवार युवकों को कुचल दिया था. जिससे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला

CCTV में साफ नजर आ रहा है कि ये हादसा कितना दर्दनाक था. बस ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की युवक बाइस से उछलकर सड़क पर आ गिरे और बस के नीचे आने से उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद बस चालक और परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी की काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी. वहीं, जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो बस के सामने बाइक सवार दो युवक मृत अवस्था में मिले. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में दोनों युवकों के शव लेकर रवाना हुई. इस दौरान बस के सड़क पर खड़े होने की वजह से काफी लंबा जाम लग गया.

पढ़ें- बारां: 70 लाख रुपये की 710 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को जब्त कर टोंक रोड पर यातायात सुचारू करवाया. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें 24 वर्षीय समर्थ सिंह और 20 वर्षीय रौनक ठक्कर की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक समर्थ सिंह सोशल एक्टिविस्ट नीशा सिद्धू का इकलौता पुत्र था. वहीं, रौनक ठक्कर गुजरात से कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर आया था. जिसे सामान दिलवाने के लिए समर्थ टोंक फाटक से बाइक पर निकला और कुछ ही दूरी पर जाने के बाद यह हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर हुए सड़क हादसे का CCTV सामने आया है. रविवार दोपहर को तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस ने आगे चल रहे बाइक सवार युवकों को कुचल दिया था. जिससे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला

CCTV में साफ नजर आ रहा है कि ये हादसा कितना दर्दनाक था. बस ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की युवक बाइस से उछलकर सड़क पर आ गिरे और बस के नीचे आने से उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद बस चालक और परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी की काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी. वहीं, जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो बस के सामने बाइक सवार दो युवक मृत अवस्था में मिले. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में दोनों युवकों के शव लेकर रवाना हुई. इस दौरान बस के सड़क पर खड़े होने की वजह से काफी लंबा जाम लग गया.

पढ़ें- बारां: 70 लाख रुपये की 710 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को जब्त कर टोंक रोड पर यातायात सुचारू करवाया. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें 24 वर्षीय समर्थ सिंह और 20 वर्षीय रौनक ठक्कर की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक समर्थ सिंह सोशल एक्टिविस्ट नीशा सिद्धू का इकलौता पुत्र था. वहीं, रौनक ठक्कर गुजरात से कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर आया था. जिसे सामान दिलवाने के लिए समर्थ टोंक फाटक से बाइक पर निकला और कुछ ही दूरी पर जाने के बाद यह हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.