ETV Bharat / city

अपहरण नहीं हुआ था, घरवालाें ने कहीं और शादी तय कर दी ताे प्रेमी के साथ भाग रही थी राजस्थान की लड़की - राजस्थान से लड़की अगवा की खबर

राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी कि एक लड़की को किडनैप (girl kidnapped from rajasthan) करके दिल्ली की तरफ ले जाया गया है. सूचना मिलते ही दिल्ली कैंट पुलिस धौला कुआं रोड पर अलर्ट हो गई. दिल्ली पुलिस ने जब लड़के काे पकड़ा ताे लड़की ने बताया कि उसका किडनैप नहीं हुआ है. वह अपनी मर्जी से घर से भागी है, क्याेंकि वे दाेनाें प्यार करते हैं और घर वाले नहीं मान रहे हैं.

rajasthan girl kidnapping case
झूठी निकली किडनैप की खबर...
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान पुलिस से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की एक राजस्थान नंबर की कार में लड़की को किडनैप (girl kidnapped from rajasthan) करके दिल्ली की तरफ ले जाया गया है. सूचना मिलते ही दिल्ली कैंट पुलिस धौला कुआं रोड पर अलर्ट हो गई. बताए गए नंबर की गाड़ी को ट्रैक करने लगे. पुलिस काे देखते ही कार सवार भागने की काेशिश की.

दिल्ली कैंट के एसएचओ विपिन कुमार, सुब्रतो पार्क के चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण और कांस्टेबल बाबूलाल की टीम ने धौला कुआं से कश्मीरी गेट तक पीछा करके पकड़ (delhi police caught lover couple) लिया. गाड़ी में लड़का लड़की मिले. लड़के की पहचान राजस्थान के झालावाड़ जिला के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई. लड़की भी झलवारा की थी.

इसे भी पढ़ेंः Thief arrested in Jodhpur : 7 दिन पहले जेल से छूटा शातिर नकबजन चोरी के आरोप में फिर पकड़ा गया

पुलिस टीम ने पूछताछ किया तो पता चला कि लड़की का किडनैप नहीं हुआ था, बल्कि वह अपने घर से दाे लाख कैश और सोने की हार लेकर भागी (Lover couple from Rajasthan caught in Delhi) थी. अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाह रही थी, लेकिन परिवार वाले मान नहीं रहे थे. लड़की की मर्जी के खिलाफ 18 फरवरी को उसकी शादी तय कर दी थी.

लड़की की अपहरण की कहानी झूठी.

जिसके बाद लड़की घर से कैश और ज्वेलरी ले कर, लड़के के साथ भाग निकली. पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना राजस्थान पुलिस को दी. कागजी कार्यवाही के बाद राजस्थान पुलिस दोनों को अपने साथ लेते गयी.

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान पुलिस से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की एक राजस्थान नंबर की कार में लड़की को किडनैप (girl kidnapped from rajasthan) करके दिल्ली की तरफ ले जाया गया है. सूचना मिलते ही दिल्ली कैंट पुलिस धौला कुआं रोड पर अलर्ट हो गई. बताए गए नंबर की गाड़ी को ट्रैक करने लगे. पुलिस काे देखते ही कार सवार भागने की काेशिश की.

दिल्ली कैंट के एसएचओ विपिन कुमार, सुब्रतो पार्क के चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण और कांस्टेबल बाबूलाल की टीम ने धौला कुआं से कश्मीरी गेट तक पीछा करके पकड़ (delhi police caught lover couple) लिया. गाड़ी में लड़का लड़की मिले. लड़के की पहचान राजस्थान के झालावाड़ जिला के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई. लड़की भी झलवारा की थी.

इसे भी पढ़ेंः Thief arrested in Jodhpur : 7 दिन पहले जेल से छूटा शातिर नकबजन चोरी के आरोप में फिर पकड़ा गया

पुलिस टीम ने पूछताछ किया तो पता चला कि लड़की का किडनैप नहीं हुआ था, बल्कि वह अपने घर से दाे लाख कैश और सोने की हार लेकर भागी (Lover couple from Rajasthan caught in Delhi) थी. अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाह रही थी, लेकिन परिवार वाले मान नहीं रहे थे. लड़की की मर्जी के खिलाफ 18 फरवरी को उसकी शादी तय कर दी थी.

लड़की की अपहरण की कहानी झूठी.

जिसके बाद लड़की घर से कैश और ज्वेलरी ले कर, लड़के के साथ भाग निकली. पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना राजस्थान पुलिस को दी. कागजी कार्यवाही के बाद राजस्थान पुलिस दोनों को अपने साथ लेते गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.