ETV Bharat / city

13 अक्टूबर को निकाली जाएगी नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी - राजस्थान में निकाय चुनाव

राजस्थान में जिन नगरीय निकायों में आम चुनाव आगामी समय में होने हैं. उनके कुल वार्डों के वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से 13 अक्टूबर को संपादित की जाएगी. चुनाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है.

reservation of wards, reservation in civic elections
13 अक्टूबर को निकाली जाएगी नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जिन नगरीय निकायों में आम चुनाव आगामी समय में होने हैं. उनके कुल वार्डों के वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से 13 अक्टूबर को संपादित की जाएगी. लॉटरी से पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए वार्डों की संख्या और प्रत्येक वर्ग में 1/3 महिला वर्ग के आरक्षण अनुसार वार्डों की संख्या का निर्धारण किया जा चुका है.

राज्य सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को संबंधित जिला कलेक्टरों को वार्डों की लॉटरी निकालने के आदेश जारी किए हैं. 13 अक्टूबर को राज्य के 141 निकायों की लॉटरी निकाली जाएगी. इसमें 129 निकाय वे हैं जिनका कार्यकाल इसी वर्ष अगस्त में पूरा हो चुका है और वहां पर सरकार ने प्रशासक नियुक्त कर रखे हैं.

पढ़ें- जैसलमेर: SP की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इसके अलावा दिसंबर 2020 जनवरी और फरवरी 2021 में जिन निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनकी लॉटरी भी निकालने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर जिले के चौमूं, सांभर, चाकसू, कोटपुतली, फुलेरा, शाहपुरा, विराटनगर, जोबनेर और बगरू निकाय के कुल वार्डों के वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से संपादित की जाएगी.

विभाग के निदेशक दीपक नंदी की ओर से जारी किए गए आदेशों में साफ लिखा है कि लॉटरी के माध्यम से वार्डों का आरक्षण तय किया जाएगा और उस जानकारी को दोपहर 2:00 बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग और स्वायत्त शासन विभाग को भेजना सुनिश्चित करना होगा.

पढ़ें- बीकानेर में युवती ने 3 लोगों पर दो साल पहले दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

सूत्रों की मानें तो सरकार की इसके पीछे मंशा ये है कि यदि जयपुर, जोधपुर, कोटा के निकाय चुनाव को लेकर उच्चतम न्यायालय से राहत नहीं मिलती है, तो इन निकायों में भी चुनाव कराने होंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

जयपुर. प्रदेश में जिन नगरीय निकायों में आम चुनाव आगामी समय में होने हैं. उनके कुल वार्डों के वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से 13 अक्टूबर को संपादित की जाएगी. लॉटरी से पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए वार्डों की संख्या और प्रत्येक वर्ग में 1/3 महिला वर्ग के आरक्षण अनुसार वार्डों की संख्या का निर्धारण किया जा चुका है.

राज्य सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को संबंधित जिला कलेक्टरों को वार्डों की लॉटरी निकालने के आदेश जारी किए हैं. 13 अक्टूबर को राज्य के 141 निकायों की लॉटरी निकाली जाएगी. इसमें 129 निकाय वे हैं जिनका कार्यकाल इसी वर्ष अगस्त में पूरा हो चुका है और वहां पर सरकार ने प्रशासक नियुक्त कर रखे हैं.

पढ़ें- जैसलमेर: SP की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इसके अलावा दिसंबर 2020 जनवरी और फरवरी 2021 में जिन निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनकी लॉटरी भी निकालने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर जिले के चौमूं, सांभर, चाकसू, कोटपुतली, फुलेरा, शाहपुरा, विराटनगर, जोबनेर और बगरू निकाय के कुल वार्डों के वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से संपादित की जाएगी.

विभाग के निदेशक दीपक नंदी की ओर से जारी किए गए आदेशों में साफ लिखा है कि लॉटरी के माध्यम से वार्डों का आरक्षण तय किया जाएगा और उस जानकारी को दोपहर 2:00 बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग और स्वायत्त शासन विभाग को भेजना सुनिश्चित करना होगा.

पढ़ें- बीकानेर में युवती ने 3 लोगों पर दो साल पहले दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

सूत्रों की मानें तो सरकार की इसके पीछे मंशा ये है कि यदि जयपुर, जोधपुर, कोटा के निकाय चुनाव को लेकर उच्चतम न्यायालय से राहत नहीं मिलती है, तो इन निकायों में भी चुनाव कराने होंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.