जयपुर. अयोध्या में पिछले कई सालों से राम मंदिर को लेकर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, सोमवार को एयरपोर्ट पर अयोध्या फैसला पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पीए शिव कुमार ने कहा कि भगवान राम ने सतयुग में वनवास के लिए 14 साल का समय काटा था. लेकिन इस कलयुग में भगवान राम ने 28 साल का वनवास काटा है.
अटल बिहारी वाजपेयी के पीए शिव कुमार ने कहा कि मैंने राम मंदिर को लेकर एक लंबा समय देखा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भगवान को वनवास काटते हुए देखा है. बता दें कि शिवकुमार अटल बिहारी वाजपेयी के लंबे समय तक साथ रहे थे. ऐसे में उन्होंने राम मंदिर और सियासी मसलों पर कई बार अपनी राय भी रखी है.
वहीं, शिव कुमार सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही सियासत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.