ETV Bharat / city

REET परीक्षा के दौरान लॉकडाउन और इंटरनेट बंद होने का फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन ने कहा-अभी नहीं हुआ कोई निर्णय

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:39 PM IST

राजस्थान में 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा के दौरान लॉकडाउन लगाने और इंटरनेट बंद करने का मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि यह मैसेज फर्जी है.

REET exam 2021, रीट परीक्षा 2021
रीट परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद होने का मैसेज हो रहा वायरल

जयपुर. प्रदेश में रीट परीक्षा के दौरान लॉकडाउन होने और इंटरनेट बंद करने का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. सभी सोशल मीडिया पर लोग इस मैसेज को वायरल कर रहे हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है. वायरल मैसेज पूरी तरह से झूठा है.

पढ़ेंः RBSE की नजरअंदाजीः दिव्यांग अभ्यर्थी छाया को REET की परीक्षा के लिए दे दिया 50 किमी दूर सेंटर

वायरल मैसेज के जरिए बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा के दौरान पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा और इंटरनेट भी बंद रहेगा. वायरल मैसेज में यह बात राज्य सरकार के हवाले से कही जा रही है. वायरल मैसेज में नकल रोकने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए आमजन, मजदूरों प्रतिबंध होने, स्टूडेंट्स के अलावा इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों और सरकारी अधिकारियों को ही छूट देने, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान पूरी तरह बन्द रहने की बात की जा रही है.

जब इस संबंध में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने रीट परीक्षा के दौरान लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा हुआ है, वहां से निर्णय होने के बाद ही जयपुर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. फिलहाल जो मैसेज वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है.

आपात स्थिति में इंटरनेट बंद करने का अधिकार संभागीय आयुक्त का हैं, जब इंटरनेट बंद करने के बारे में जयपुर संभागीय दिनेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछली बार एसीएस के साथ हुई मीटिंग में इंटरनेट बंद करने को लेकर चर्चा की गई थी. फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है.

पढ़ेंः REET 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की चार वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीएस के साथ वीसी है जिसमें इंटरनेट बंद करने को लेकर चर्चा होगी उसके बाद ही इंटरनेट बंद रहेगा या नहीं, उस पर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि 26 सितंबर को पूरे प्रदेश में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें 26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है.

जयपुर जिले में भी 592 सेंटर पर करीब पौने दो लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ने की आशंका है इसलिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है.

जयपुर. प्रदेश में रीट परीक्षा के दौरान लॉकडाउन होने और इंटरनेट बंद करने का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. सभी सोशल मीडिया पर लोग इस मैसेज को वायरल कर रहे हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है. वायरल मैसेज पूरी तरह से झूठा है.

पढ़ेंः RBSE की नजरअंदाजीः दिव्यांग अभ्यर्थी छाया को REET की परीक्षा के लिए दे दिया 50 किमी दूर सेंटर

वायरल मैसेज के जरिए बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा के दौरान पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा और इंटरनेट भी बंद रहेगा. वायरल मैसेज में यह बात राज्य सरकार के हवाले से कही जा रही है. वायरल मैसेज में नकल रोकने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए आमजन, मजदूरों प्रतिबंध होने, स्टूडेंट्स के अलावा इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों और सरकारी अधिकारियों को ही छूट देने, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान पूरी तरह बन्द रहने की बात की जा रही है.

जब इस संबंध में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने रीट परीक्षा के दौरान लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा हुआ है, वहां से निर्णय होने के बाद ही जयपुर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. फिलहाल जो मैसेज वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है.

आपात स्थिति में इंटरनेट बंद करने का अधिकार संभागीय आयुक्त का हैं, जब इंटरनेट बंद करने के बारे में जयपुर संभागीय दिनेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछली बार एसीएस के साथ हुई मीटिंग में इंटरनेट बंद करने को लेकर चर्चा की गई थी. फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है.

पढ़ेंः REET 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की चार वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीएस के साथ वीसी है जिसमें इंटरनेट बंद करने को लेकर चर्चा होगी उसके बाद ही इंटरनेट बंद रहेगा या नहीं, उस पर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि 26 सितंबर को पूरे प्रदेश में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें 26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है.

जयपुर जिले में भी 592 सेंटर पर करीब पौने दो लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ने की आशंका है इसलिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.